KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नेहा के देर से पहुंचने की वजह से फैंस ने नाराजगी जताई थी। अब इस पूरे विवाद पर पहली बार नेहा कक्कड़ ने रिएक्शन दिया है और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना पक्ष रखा है।
नेहा कक्कड़ ने दिया करारा जवाब
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, सच्चाई का वेट करो, मुझे इतनी जल्दी जज करने के लिए आपको पछतावा होगा।” इसके साथ ही उन्होंने एक दुखी इमोजी भी शेयर किया, जिससे यह साफ झलक रहा था कि वह इस पूरे विवाद से आहत हैं।
कुछ दिनों पहले मेलबर्न में नेहा कक्कड़ का एक कॉन्सर्ट था, जिसमें वह करीब तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। उनके देर से आने की वजह से फैंस नाराज हो गए और कुछ लोगों ने उन्हें वापस जाने तक की बात कह दी। हालांकि, नेहा ने स्टेज पर पहुंचते ही माफी मांगी और इमोशनल हो गईं।
टोनी कक्कड़ ने भी दिया था रिएक्शन
इस पूरे विवाद पर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने भी अपनी बहन के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा,अगर मैंने आपको अपने शहर बुलाया हो और आपकी सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ली हो – होटल, कार, टिकट, एयरपोर्ट से पिकअप – लेकिन जब आप वहां पहुंचें तो कुछ भी सही ना मिले, तो आप इस सिचुएशन में किसे जिम्मेदार मानेंगे? टोनी का यह बयान साफ इशारा करता है कि इस देरी की वजह नेहा नहीं बल्कि इवेंट ऑर्गनाइज़र्स थे।
फैंस ने किया नेहा का समर्थन
जहां कुछ लोग नेहा कक्कड़ की देरी से नाराज थे, वहीं उनके कई फैंस और सेलेब्रिटीज उनके समर्थन में आ गए। एक फैन ने लिखा, “नेहा कक्कड़ हमेशा दिल से सिंगिंग करती हैं, उन्हें इतना जल्दी जज मत करो!” दूसरे यूजर ने कहा, “सच्चाई सामने आने दो, फिर फैसला करो!” एक अन्य फॉलोअर ने लिखा, “आपके फैंस आपके साथ हैं, नेहा!”