नेहा भसीन ने अपनी हेल्थ स्ट्रगल का शेयर किया दर्द, कहा – ‘मेरा वजन 10 किलो बढ़ गया और…’

KNEWS DESK –  मशहूर सिंगर और ‘बिग बॉस ओटीटी’ की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन हाल ही में अपने हेल्थ इश्यूज को लेकर चर्चा में आई हैं। नेहा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने स्वास्थ्य और मानसिक संघर्षों का खुलासा किया है। उनकी पोस्ट ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है। नेहा ने बताया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही हैं और इस वजह से न केवल उनका मानसिक संतुलन प्रभावित हुआ है, बल्कि उनका वजन भी लगातार बढ़ रहा है। ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग के बावजूद नेहा ने हार नहीं मानी है और वह इन चुनौतियों से जूझते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

नेहा भसीन का पोस्ट

नेहा भसीन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह टीनएज से ही PMDD की समस्या से पीड़ित हैं। यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें हार्मोनल असंतुलन के कारण व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया “साल 2022 में मुझे पता चला कि मेरे शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी है। हर 15 दिन में मुझे ऐसा लगता था जैसे मेरी जिंदगी थम गई है। मैं खुद को संभालने में असमर्थ हो जाती थी।” नेहा ने आगे बताया कि वह पिछले 20 सालों से बिना दवाओं के ठीक होने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन 2022 के बाद उन्हें नियमित तौर पर दवाएं लेनी पड़ीं।

वजन बढ़ने और ट्रोलिंग का दर्

नेहा ने यह भी साझा किया कि उनकी बढ़ती वजन की समस्या के कारण उन्हें ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने लिखा “मेरा वजन 10 किलो बढ़ गया और इसके बाद मुझे सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। जिम में जब मैं खुद को बेहतर करने की कोशिश करती थी, तो वहीं बैठकर घंटों रोती रहती थी।”

मानसिक स्वास्थ्य पर असर

नेहा ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि 2024 में उनकी स्थिति और खराब हो गई। उन्होंने लिखा “मुझे संगीत से लगाव खत्म होने लगा। मैंने दोस्तों और अपनी जिंदगी के कई पहलुओं को खो दिया। मैंने थेरपिस्ट बदले, योग किया, काम बंद किया, लेकिन मेरी बीमारी मेरा पीछा नहीं छोड़ रही थी।” उन्होंने यह भी बताया कि वह दिन के 10 घंटे तक अंधेरे कमरे में अकेले बैठी रहती थीं और लगातार रोती रहती थीं।

फैंस और सोशल मीडिया का सपोर्ट

नेहा भसीन की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ का सपोर्ट देखने को मिल रहा है। लोग उन्हें बहादुरी और संघर्ष के लिए सराह रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा “आपकी ईमानदारी प्रेरणा देने वाली है। यह जानकर दुख होता है कि आपको इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आप एक योद्धा हैं।”

नेहा का पॉजिटिव मैसेज

हालांकि, नेहा ने यह भी बताया कि वह अब इन सब चीजों से उबरने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा “मैंने खुद को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है। मैं जानती हूं कि यह सफर आसान नहीं होगा, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.