KNEWS DESK- वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गया है, जो इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहा है| सीरीज में प्रधान मंजू देवी के रोल में नजर आईं अभिनेत्री नीना गुप्ता का कहना है कि इस सीरीज की कामयाबी की बड़ी वजह देश में बहुत सी मंजू देवी जैसी महिला प्रधानों का होना है|
नीना गुप्ता ने सीरीज में अपने किरदार को लेकर कहा कि करेक्टर अक्सर रियल लाइफ से इंस्पायर होते हैं| हमारे आस-पास अभी भी मंजू देवी जैसी कई महिलाएं हैं| वे अपने घरेलू कामों से बहुत संतुष्ट हैं| उनकी कोई इच्छाएं नहीं हैं| प्रधान (यादव) उनकी ओर से काम कर रही है, लोगों को ये पसंद आया और भारत में ग्रामीण या शहरी जगहों पर महिलाएं इसी तरह काम करती हैं| इसलिए, महिलाएं मुझसे यानी मंजू देवी से काफी रिलेट कर पाईं|
देश की सत्ता के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा कि देश चलाना मुश्किल काम है| मैं बस इतना चाहती हूं कि जो भी सत्ता में आए उसका मकसद अच्छा हो। मुझे रोजगार की चिंता है, युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए वरना वे गलत रास्ते पर चल पड़ेंगे। मैं चाहती हूं कि अगर सभी को रोजगार मिल जाए, तो हमारे देश की समस्या सुलझ जाएगी|
बता दें कि एमेजॉन प्राइम पर सीरीज पंचायत 3 रिलीज की गई है| वेब सीरीज का नया सीजन उत्तर प्रदेश के काल्पनिक गांव फुलेरा की प्रधान मंजू देवी के एक्शन में आने पर है| इससे पहले के सीजन में भी मंजू देवी प्रधान के तौर पर नजर आईं हैं लेकिन असल में उनकी पूरी जिम्मेदारी रघुबीर यादव ने निभाई है| इसलिए पूरा गांव उन्हें ही प्रधानजी कहता है| दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन और द वायरल फीवर यानी टीवीएफ के बैनर तले बनी पंचायत का तीसरा सीजन खूब सुर्खियां बटोर रहा है|