नवाज नहीं उठा रहे बच्चों का खर्चा, मां कर बहू पर अत्याचार..आइये जानतें है पूरी खबर..

 मुंबई  नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच की कंट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ अरसे पहले ही आलिया ने नवाज पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे. एक बार फिर आलिया ने नवाज और उनकी मां पर केस दर्ज करवाया है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी वकील रिजवान सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. जहां वकील नवाज के घर के बाहर खड़े थे और बॉडीगार्ड उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे. आखिर क्या है वो वीडियो और क्या है मामला,

आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी के अनुसार, मेरी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी 22 जनवरी को नवाज से मिलने उनके वर्सोवा स्थित घर पर गई थीं. उन्हें कुछ फैमिली इश्यूज पर डिसकशन करना था. वकील ने बताया, जिस तरह मीडिया में प्रॉपर्टी को लेकर खबरें आ रही हैं, वो मामला ही नहीं है. दोनों के बीच असल में इश्यू है उनकी बेटी (जोहरा) को लेकर. चूंकि बच्ची का मामला है, तो मैं उस इश्यू के बारे में पब्लिकली बात नहीं करना चाहूंगा.

आगे वकील ने बताया, आलिया जब नवाज के घर पहुंची, तो वो घर पर नहीं थे. वो अपनी पत्नी से मिल भी नहीं रहे थे. यहां तक की उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया. अभी आलिया अपने पति के घर पर रुकी हुई हैं. वो इंतजार कर रही हैं कि जब भी नवाज शूटिंग से वापस लौटकर आएंगे, तो उनसे बात करेंगी.

 

क्या रही वजह दुबई से मुंबई आने की

आलिया लगभग दो साल से अपने बच्चों के साथ दुबई में रह रही हैं. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी चल रही है. आलिया का दुबई में रहने का फैसला भी नवाज का ही है. जब बेटी की वजह से वो मुंबई आई हैं, तो नवाज की मां ने आलिया पर ट्रेसपास का केस फाइल कर दिया. हैरानी की बात यह है कि कुछ घंटों में यह केस हो गया और 41ए नोटिस भी जारी हो गया. अब पुलिस उन्हें घर से निकालने की पुरजोर कोशिश कर रही है. किसी भी कानून में हसबैंड अपनी बीवी पर ट्रेसपास का केस नहीं बना सकता है. अगर 41ए का कोई नोटिस आता है, तो एक प्रोसेस के तहत इस पर अमल किया जाता है. मजिस्ट्रेट के पास उन्हें 157 और 158 के तहत सर्व करना होता है. वगैर इस प्रोसिजर को फॉलो करने के कुुछ घंटों में ही पुलिस ने एफआईआर भी रजिस्टर कर लिया और आलिया को प्री-अरेस्ट नोटिस भेज दिया. इतना ही नहीं अरेस्ट करने की धमकी भी दी.

नवाज की मां ने लगाए बहू पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिसवाले रात को 2 बजे से घर पर मौजूद थे. इसी बीच आलिया की सास बार-बार उनसे कह रही हैं कि तुम नवाज की बीवी ही नहीं हो, तुम्हारा इस घर पर कोई हक नहीं है, तुम्हारा तो डिवॉर्स हो गया है और दूसरा बच्चा नाजायज है. इस तरह किसी औरत पर उसके नाजायज संबध का आरोप लगाने पर 509 इंसल्ट टू मॉडेस्टी का केस बनता है. हैरानी की बात तो यह है कि यह सब पुलिस के सामने हो रहा था. पुलिस ने आलिया का केस नहीं लिया और सास का केस ले लिया है. आलिया ने वहां से मुझे कॉल किया था. मैं रातोरात 509 और डोमेस्टिक वायलेंस का केस अंधेरी कोर्ट में फाइल कर चुका हूं. 7 तारीख को अंधेरी में उनकी पेशी है. इसके अलावा 490 अंडर क्रूएलिटी का केस भी दर्ज है. कोर्ट का नोटिस इश्यू हो चुका है. नवाज की मम्मी इस पर कुछ रिएक्ट नहीं कर रही हैं. इस सूरतेहाल में जब मैं आलिया के सिग्नेचर लेने नवाज के घर पहुंचा, तो वहां मुझे  बॉडीगार्ड अंदर जाने नहीं दे रहा है.

आलिया पर नवाज के परिवार का अत्याचार 

वकील आगे कहते हैं, वो घर के अंदर हैं. मुंबई में उनका नवाज के घर के अलावा कोई और आसरा नहीं है. उन्हें घर पर खाना नहीं दिया जा रहा है. टॉयलेट और वॉशरूम के लिए भी दिक्कत आ रही हैं. वो पिछले 10 दिनों से एक छोटे से पाउडर रूम में कैद हैं. वहां महज टॉयलेट और हैंड शावर रखा है. वो वहीं नहा रही हैं और बच्चे भी वहीं उनके साथ इसी हालात में हैं. शुरू के चार-पांच दिन तो उन्हें खाने को नहीं मिला था. जब बच्चे 27 तारीख को मुंबई पहुंचे, तब जाकर उन्हें घर का खाना नसीब हुआ. वो इतने दिन अपने दोस्तों के जरिए खाने का ऑर्डर बाहर से करा रही थी. वो भी बॉडीगार्ड ने मना कर दिया था. दो दिन तो वो भूखी सोई हैं. जब मीडिया में ये बातें आने लगीं, तो नवाज की मां ने किचन में बच्चों के लिए खाना बनाना शुरू किया है. मेरी क्लाइंट आलिया उसी खाने को खा रही हैं.

खर्चा भी नहीं उठा रहें नवाज

बच्चों के आने के सवाल पर रिजवान कहते हैं, बच्चे दुबई में रहते हैं. उन्हें आलिया ने अपनी मेड के साथ बुलवा लिया है. वहां उन्हें बच्चों के केयरटेकर के रूप में रखा था, वो ही दुबई से उन्हें लेकर आए हैं. दरअसल नवाज के कहने पर आलिया दुबई में थीं. वहां नवाज पैसे भेजा करते थे. लेकिन कुछ समय से उन्होंने पैसे भेजना बंद कर दिया है. ऐसे में बिना फाइनैंसियल सपोर्ट के मेरा क्लाइंट वहां कैसे गुजार-बसेरा करेगा. यहां हम नवाज के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. वो बताएं कि आलिया उनकी बीवी है या नहीं. अगर नहीं है, तो बेशक नवाज पर रेप का केस दर्ज होगा.

बीवी ने क्यों भेजा नोटिस                                                                                                                                                 

फाइनैंसियल सपोर्ट तो एक छोटी बात है. दरअसल पूरा मामला बेटी जोहरा को लेकर है. जोहरा की उम्र 13 साल की है. नवाज को एक बाप का फर्ज अदा करना चाहिए था. उसे किसी गैर लोगों के बीच नहीं रखना चाहिए था. वो बिलकुल उसे नजरअंदाज करते हुए अपनी जवान बेटी को किसी भी इंसान के साथ भेज देते हैं. नवाज अपने मेल मैनेजर के साथ अपनी बेटी को ट्रैवल करने भेज देते हैं, ये कहां से सही है. हमने इसी सिलसिले में नोटिस भी भेजा है. मामला बहुत सेंसेटिव है इसी सिलसिले में वो नवाज से बात करने के लिए गई थीं. ऐसे बेटी की लाइफ को कैसे खतरे में डाला जा सकता है.

About Post Author