सोनम कपूर के स्टोरी लगाने पर नैंसी त्यागी ने जताई खुशी, फैशन इन्फ्लुएंसर ने कहा- ‘मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात…’

KNEWS DESK- फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी डिजाइन की गई ड्रेस से सबका ध्यान खींचा है| इसी वजह से वो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं| वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नैंसी ने कहा कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन करना चाहती हैं|

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले तक बहुत से लोग 23 साल की नैंसी त्यागी को नहीं जानते थे। नैंसी त्यागी का इंस्टाग्राम अकाउंट डीआईवाई स्किल वीडियो और स्क्रैच से आउटफिट बनाने की क्लिप से भरा हुआ है। उनके कान्स डेब्यू से पहले करीब सात लाख फॉलोअर्स थे, जो अब 20 लाख से ज्यादा हो गए हैं|

उत्तर प्रदेश के बरनावा गांव की रहने वाली नैंसी त्यागी ने कहा कि उन्होंने इस समारोह को मिस ही कर दिया था| उन्होंने कहा कि वे डरी हुई थीं इसलिए उन्होंने इसमें जाने से इनकार कर दिया था| वे उनकी टीम के कहने पर कान्स पहुंचीं और ये उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला था| उधर मैंने अच्छे से पोज दिए और वो वायरल भी हुए|  बहुत अच्छे लगे लोगों को, और लोग इतना प्यार कर रहे हैं| उनका अहसान तो मैं कभी दे ही नहीं सकती। क्या ही बोलूं? थैंक्यू से काम ही नहीं चल सकता| लोग मुझे कितना सपोर्ट कर रहे हैं|

Cannes 2024: यूपी की बेटी का दुनिया में डंका, हाथों से कपड़े सिल जीता ये अवॉर्ड | UP Fashion designer influencer Nancy Tyagi wins Cannes Award 2024 | Patrika News

नैंसी ने आगे कहा- सोनम कपूर ने भी मेरी स्टोरी डाली| उनको मेरे दोनों आउटफिट बहुत अच्छे लगे| उनका फेवरेट साड़ी वाला था और उन्होंने स्टोरी पर डालकर बोला कि मेरे लिए भी बनाओ| मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है कि वो एक फैशन डीवा हैं और उन्होंने मुझे बोला, बहुत अच्छा लगा| उनके लिए फ्यूचर में कुछ पक्का बनाऊंगी| इतनी खुशी है ना कि मुझसे बताई नहीं जा रही है|

एक्टिंग को लेकर उन्होंने कहा- एक्टर तो नहीं, मुझे अभी एक्टिंग तो नहीं आती पर अभी मैं खुद के लिए बना रही थी, अब मुझे लोगों के लिए बनाना है| मुझे रीक्रिएटिंग नहीं करना बल्कि खुद के डिजाइन लेकर आना है| मेरा भाई बोलता है कि आउटफिट बनाना है तो मैं उससे पूछती हूं, डिजाइन मुझे तू बता कैसे-कैसे बनाना है, फिर मैं उसको बनाऊंगी, तो सारे डिजाइन मुझे वो ही बताता है| कितने कपड़ों में अगर असहज होता है, तो वो बोलता है नहीं ये वाली चीज कर, ये बेस्ट है, तो मैं हर बात उसकी सुनती हूं|

About Post Author