KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और मर्डर 2 से सुर्खियां बटोर चुकीं सुलगना पाणिग्रही ने अपनी निजी जिंदगी में एक नई शुरुआत की है। एक्ट्रेस ने कॉमेडियन और यूट्यूबर बिस्वा कल्याण रथ के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल ने बेहद मजेदार और अनोखे अंदाज़ में अपने बेटे के जन्म की घोषणा सोशल मीडिया पर की, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम पर किया प्यारा ऐलान
सुलगना और बिस्वा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बिस्वा अपने न्यूबॉर्न बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कपल एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, जैसे कि किसी डील को फाइनल किया गया हो।
इस वीडियो के साथ सुलगना ने लिखा, “प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा!! उत्पाद का पहला परीक्षण – 07.04.2025 को किया गया। बहुत सारे रखरखाव का काम चल रहा था, ऐसा लग रहा था कि लॉन्च केवल 18 साल बाद होगा, लेकिन किसी तरह संस्थापकों ने समय निकाल लिया! परिचय – रुशिल पाणिग्रही रथ। आपके साथ व्यापार करना बहुत अच्छा है @biswakalyanrath।”
बेटे का नाम भी किया रिवील
कपल ने इस प्यारे वीडियो के ज़रिए सिर्फ बेटे के आने की खुशी नहीं जताई, बल्कि उसका नाम भी फैंस के साथ शेयर किया। दोनों ने अपने बेटे का नाम रुशिल पाणिग्रही रथ रखा है। इस अनोखी अनाउंसमेंट ने लोगों का दिल जीत लिया है और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
फैंस और फ्रेंड्स दोनों ही इस प्यारी खबर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “यह अब तक की सबसे इनोवेटिव अनाउंसमेंट है!” वहीं दूसरे ने कहा, “संस्थापकों ने शानदार एसओपी क्रैक की है।” कई लोग रुशिल की पहली झलक देखकर उसे गले लगाने का इंतजार कर रहे हैं।


2020 में की थी शादी
गौरतलब है कि सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ ने 9 दिसंबर 2020 को शादी की थी। कोरोना महामारी के कारण दोनों ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। बाद में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर इस खूबसूरत रिश्ते को सार्वजनिक किया था।