‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले वीक में पहुंचे मुनव्वर फारूकी, गौरव खन्ना की कुकिंग पर उठे सवाल

KNEWS DESK –  सोनी लिव का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने फिनाले वीक में धमाल मचा रहा है। जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मेकर्स शो को और भी एंटरटेनिंग बना रहे हैं। इसी कड़ी में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बतौर गेस्ट शो में पहुंचे और उन्होंने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि शो के सबसे मजबूत कंटेंडर गौरव खन्ना से भी दिलचस्प बातचीत की, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

मुनव्वर ने गौरव की कुकिंग पर उठाए सवाल

शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुनव्वर फारूकी, जज फराह खान के साथ गौरव खन्ना के किचन काउंटर पर पहुंचते हैं। वहां मुनव्वर मजेदार अंदाज़ में गौरव से कहते हैं,बहुत सारे फैंस को यकीन नहीं होता कि आप अपनी डिश खुद बनाते हो। उन्हें लगता है कि आप डिश स्वाइप कर देते हो। इस पर गौरव हंसते हुए कहते हैं, मुझे भी नहीं यकीन होता। फिर वो चैलेंजिंग अंदाज़ में कहते हैं, चलो दूध का दूध और पानी का पानी कर लेते हैं। और मुनव्वर को अपने काउंटर और ड्रॉअर चेक करने के लिए कह देते हैं।

गौरव ने दिया करारा जवाब

गौरव खन्ना ने मुनव्वर को काउंटर के सभी ड्रॉअर दिखाते हुए साबित कर दिया कि उनकी मेहनत असली है और कोई स्वाइपिंग ट्रिक नहीं हो रही। उन्होंने कहा, अगर मुझ पर भरोसा नहीं है, तो मुनव्वर फारूकी पर तो होगा। इस जवाब से न सिर्फ मुनव्वर बल्कि जज और दर्शक भी मुस्कुरा उठे।

इसी एपिसोड में गौरव ने एक स्वीट डिश बनाई, जिसे देखकर जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना दंग रह गए। शेफ रणवीर बोले, मैं स्पीचलेस हूं। और उन्हें दिया स्पून टैप। वहीं विकास खन्ना तो बिना टेस्ट किए ही स्पून ड्रॉप कर देते हैं, जो शो में सबसे बड़ी तारीफ मानी जाती है। गौरव की यह परफॉर्मेंस दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें मास्टरशेफ का विनर मानने लगे हैं।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले वीक में निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, फैसल शेख और राजीव अदातिया जैसे दिग्गज कंटेंडर्स बचे हैं। लेकिन गौरव खन्ना जिस तरह से हर एपिसोड में खुद को साबित कर रहे हैं, उन्हें ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

About Post Author