KNEWS DESK – बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उनका निधन हुआ और उनके अंतिम समय में उनके परिवार के अलावा किसी को उनके पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। लंबे समय तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के कारण इंडस्ट्री के लोग भी उनसे अंतिम मुलाकात नहीं कर पाए। उनके निधन के बाद जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस बीच, धर्मेंद्र के करीबियों और फैंस में गहरा दुख देखने को मिला। बॉलीवुड की गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुमताज ने धर्मेंद्र के अंतिम समय में उनसे नहीं मिल पाने का दुख साझा किया।
ICU के बाहर 30 मिनट तक बैठी रहीं मुमताज
मुमताज ने एक बातचीत में बताया कि वह धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गई थीं। लेकिन वेंटिलेटर पर होने के कारण उन्हें उनसे मिलने की अनुमति नहीं मिली। मुमताज ने कहा कि उन्होंने लगभग 30 मिनट ICU के बाहर बैठकर उम्मीद जताई कि शायद उनसे मिल पाएं, लेकिन अंत में उन्हें बिना देखे ही लौटना पड़ा।
https://www.instagram.com/p/DRgaB3HAVFl/?
मुमताज ने कहा, “इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि मैं उन्हें आखिरी बार देख तक नहीं पाई। हमारी दोस्ती बहुत सेंसिटिव और खास थी।”
चार साल पहले हुई थी आखिरी मुलाकात
मुमताज ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र से आखिरी बार 2021 में उनके घर पर मुलाकात की थी। यह उनकी यादों में हमेशा संजोई रहेगी। उन्होंने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और देओल परिवार के प्रति भी संवेदना जताई और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनका परिवार बहुत अकेला है।
मुमताज ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की एक पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें ‘गोल्डन हार्ट’ बताया। उन्होंने लिखा,”धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक शानदार इंसान थे। कुछ ही फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी सरलता और मिलनसार स्वभाव सबको छू गया। वह एक ऐसे लेजेंड थे जिन्हें कोई नहीं बदल सकता।”