KNEWS DESK – टेलीविजन के मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना, जिन्हें उनकी शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐतिहासिक और पौराणिक किरदारों के चयन पर खुलकर अपनी राय दी।
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने नए शक्तिमान के चुनाव से लेकर अक्षय कुमार द्वारा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने तक पर चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐतिहासिक और पौराणिक किरदारों को निभाने वाले अभिनेताओं का लुक और व्यक्तित्व उस किरदार के अनुरूप होना चाहिए।
“ऐतिहासिक किरदारों का होना चाहिए सही चयन”
मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार द्वारा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने पर सवाल उठाते हुए कहा, “ऐसे ऐतिहासिक किरदारों की एक खास गरिमा और गेटअप होता है। उन्हें निभाने वाले अभिनेता को उतनी ही मेहनत करनी चाहिए ताकि वह किरदार असली लगे।”
उन्होंने आगे कहा, “जब अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज का किरदार निभाया, तो वे पृथ्वीराज चौहान जैसे नहीं दिखे। उनकी मूंछ और विग लगाकर काम चला लिया गया, लेकिन यह किरदार के साथ न्याय नहीं करता। पृथ्वीराज चौहान जैसे किरदार का एक अलग व्यक्तित्व और आभा होती है, और इसे निभाने के लिए खास तैयारी की जरूरत होती है।”
“राम, कृष्ण और शक्तिमान जैसे किरदार कल्ट हैं”
मुकेश खन्ना ने पौराणिक किरदारों की बात करते हुए कहा कि राम, कृष्ण और शक्तिमान जैसे किरदार केवल रोल नहीं हैं, बल्कि यह ‘कल्ट कैरेक्टर्स’ हैं। उन्होंने कहा, “आप राम का किरदार किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं दे सकते जो रावण जैसा दिखता हो। किरदार का लुक और उसकी आत्मा बेहद महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने आगे कहा कि पौराणिक और ऐतिहासिक किरदारों के लिए कोई भी बदलाव करना लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर हनुमान जी कहें कि ‘तेरे बाप का तेल जलेगा’, तो यह दर्शकों को मंजूर नहीं होगा।”
“नए शक्तिमान का चयन सोच-समझकर किया जाएगा”
शक्तिमान के अगले संस्करण पर बात करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि वे इस किरदार को लेकर बहुत सतर्क हैं। उन्होंने कहा, “जो भी शक्तिमान का किरदार निभाएगा, वह शक्तिमान जैसा दिखना चाहिए। शक्तिमान सिर्फ एक सुपरहीरो नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इसे किसी भी तरह से हल्के में नहीं लिया जा सकता।”