अमिताभ बच्चन से जुड़े पुराने किस्से पर खुलकर बोले मुकेश खन्ना, कहा- ‘मेरा करियर…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना, जिन्हें ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह और ‘शक्तिमान’ में सुपरहीरो के किरदार के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक पुराने किस्से पर खुलकर बात की। यह किस्सा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक परफ्यूम विज्ञापन से जुड़ा है।

अमिताभ बच्चन के कमेंट पर क्या बोले मुकेश खन्ना?

मुकेश खन्ना ने हिंदी रश यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहली बार अमिताभ बच्चन के एक कथित कमेंट के बारे में उनके एक करीबी दोस्त ने बताया था। यह घटना उस समय की है, जब मुकेश ने एक परफ्यूम का विज्ञापन किया था। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा:
“मेरे दोस्त ने मुझसे कहा कि अमिताभ ने वो विज्ञापन देखकर कहा था, ‘साला कॉपी करता है।’ मैंने उससे कहा, ‘तू पागल है? अमित जी ऐसा क्यों बोलेंगे?’ लेकिन यह बात कहीं न कहीं मेरे दिमाग में बैठ गई।”

“मीडिया ने बनाया बात को सनसनीखेज”

मुकेश खन्ना ने साफ किया कि मीडिया ने इस किस्से को बेवजह तूल दिया और इसे उनके करियर से जोड़ दिया। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन के इस कथित कमेंट ने उनका करियर खत्म कर दिया, जिसे मुकेश ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा:
“अमिताभ बच्चन ने मेरा करियर खत्म किया, यह एक बेतुकी बात है। मेरा करियर मेरी पसंद का नतीजा है, बाहरी लोगों का इसमें कोई योगदान नहीं है।”

पत्रकार ने की भड़काने की कोशिश

उन्होंने एक और घटना का जिक्र किया जब एक पत्रकार ने उनसे यह कहकर भड़काने की कोशिश की कि अमिताभ बच्चन के कमेंट ने उनके करियर पर बुरा असर डाला। इस पर मुकेश ने साफ-साफ जवाब दिया “तुम पागल हो क्या? ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।”

अमिताभ के प्रति कोई नाराजगी नहीं

मुकेश खन्ना ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके दिल में अमिताभ बच्चन के लिए कोई गलत भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अमिताभ के साथ कई बार मुलाकात की है और हमेशा उनका सम्मान किया है। एक बार लंदन से भारत की फ्लाइट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बात भी की थी।

मुकेश खन्ना का फिल्मी और टीवी सफर

अपने करियर के बारे में बात करते हुए मुकेश ने कहा कि उनके पास जो भी प्रोजेक्ट्स आए, वे उनकी अपनी पसंद पर आधारित थे।
“महाभारत या शक्तिमान में काम करने से मुझे किसी ने नहीं रोका। मैंने जो भी प्रोजेक्ट चुने, वह मेरी पसंद थे।”

टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ मुकेश खन्ना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। इनमें ‘रखवाला’ (1971), ‘हमारा खानदान’ (1987), ‘यलगार’ (1992), और ‘राजा’ (1995) जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उन्होंने कभी मुख्य भूमिका निभाई, तो कभी सहायक किरदार।

शक्तिमान से सुपरहीरो तक

मुकेश खन्ना के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट ‘शक्तिमान’ बना, जिसने उन्हें देश का पहला देसी सुपरहीरो बना दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के दर्शकों ने इस शो को खूब पसंद किया।

About Post Author