KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे तक, हर कोई इस बर्बर हमले की निंदा कर रहा है और सरकार से कड़े एक्शन की मांग कर रहा है। अब इस मुद्दे पर टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज और ‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस हमले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये कायरता नहीं, सुनियोजित हमला है
मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा, जो हमला पहलगाम में हुआ, वो एक सोची-समझी साजिश है। यह एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर किया गया हमला है। आतंकवाद की यह जात, यह विचारधारा – हमारे देश की एकता, शांति और धार्मिक सहिष्णुता के खिलाफ जहर है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा है, और अब समय आ गया है कि भारत इस पर सिर्फ निंदा न करे, बल्कि ठोस और निर्णायक कदम उठाए।
मुकेश खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की| मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ वन टाइम हार्ड एक्शन लिया जाए। ये हमला हमारे हिंदू धर्म और हमारी इंसानियत पर हमला है। अगर हम अभी नहीं चेते, तो भविष्य में और भी निर्दोष लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
समाज को भी उठाने होंगे कदम
सिर्फ सरकार ही नहीं, मुकेश खन्ना ने समाज और युवाओं को भी जागरूक होने की सलाह दी। उन्होंने कहा, आतंकवाद किसी धर्म से जुड़ा नहीं है, ये मानवता के खिलाफ अपराध है। जब तक हम इसे धर्म के चश्मे से देखते रहेंगे, तब तक आतंक का असली चेहरा छुपा रहेगा। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और अखंडता के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
मुकेश खन्ना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हजारों लोग उनके बयान से सहमति जता रहे हैं और सरकार से कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि अब सिर्फ निंदा नहीं, बल्कि कृियात्मक जवाब जरूरी है।