KNEWS DESK – साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबरें तेजी से वायरल हुईं कि मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष फरवरी में शादी करने जा रहे हैं। इन चर्चाओं ने फैंस को भी हैरान कर दिया। हालांकि अब इन अफवाहों की सच्चाई सामने आ गई है।
शादी की खबरों में कितनी सच्चाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणाल ठाकुर के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है। एचटीसीटी से बातचीत में सूत्र ने साफ कहा कि मृणाल अगले महीने शादी नहीं कर रही हैं और सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस इस वक्त अपने करियर पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइनअप में हैं।
सूत्र के अनुसार, फरवरी में मृणाल की एक फिल्म रिलीज होने वाली है, जबकि मार्च में उनकी एक और तेलुगु फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिलहाल शादी का कोई सवाल ही नहीं उठता।
डेटिंग रूमर्स कैसे शुरू हुए?
मृणाल ठाकुर और धनुष के अफेयर की चर्चाएं काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही हैं। खासतौर पर तब ये खबरें और तेज हो गईं, जब दोनों को फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर के दौरान एक साथ देखा गया। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि अब तक मृणाल या धनुष में से किसी ने भी इन रिलेशनशिप रूमर्स पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
काम पर है पूरा फोकस
करीबी सूत्रों का कहना है कि मृणाल फिलहाल अपने करियर के सबसे अहम दौर में हैं और शादी को लेकर उन्होंने कोई योजना नहीं बनाई है। वहीं धनुष भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। बता दें कि धनुष की पिछली बॉलीवुड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आई थीं।