मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की ‘डकैत’ का टीजर 18 दिसंबर को होगा लॉन्च, बड़े पर्दे की तैयारी शुरू

KNEWS DESK – टीवी और बड़े पर्दे दोनों पर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदिवी शेष भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का हिंदी और तेलुगु टीजर 18 दिसंबर को अलग-अलग शहरों में लॉन्च किया जाएगा। हिंदी टीजर मुंबई में तो तेलुगु वर्जन हैदराबाद में लॉन्च होगा।

फिल्म की कहानी और कास्ट

‘डकैत’ एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सिनेमैटोग्राफर शेनिल देव डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ एक्शन से भरपूर सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, फिल्म में अनुभवी कलाकार प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, सुनील, जैन मैरी खान, कामाक्षी भास्करला और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अहम भूमिकाओं में हैं।

https://www.instagram.com/p/DQWEgdkDUi5/

पहले इस फिल्म में श्रुति हासन लीड रोल में होने वाली थीं, लेकिन उन्होंने बाद में फिल्म से किनारा कर लिया और अब मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। आदिवी शेष ने डायरेक्टर शेनिल देव के साथ मिलकर स्क्रिप्ट पर भी काम किया है।

टीजर और रिलीज़ डेट

फिल्म का टीजर लॉन्च 18 दिसंबर को होगा, जिससे ऑडियंस को फिल्म के एक्शन और रोमांस का पहला अंदाजा मिलेगा। इसके बाद ‘डकैत’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह रिलीज़ यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी।

फिल्म की दिलचस्प कहानी, स्टार कास्ट और जल्द ही आने वाले टीजर के चलते दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। खासकर आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *