पूनम पांडे की झूठी मौत की खबर फ़ैलाने पर भड़के महाराष्ट्र के MLC, बोले- ‘कार्रवाई हो’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर ने सभी कौ चौंका दिया था| लेकिन बीते दिन पूनम पांडे ने खुद कैमरे के सामने आकर अपनी मौत को एक जागरुकता अभियान बताया, जिसके बाद से सभी पूनम को ट्रोल कर रहे हैं| फिल्म जगत के सितारे ही नहीं, बल्कि तमाम पेशों से जुड़े लोग इस घटना को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं| महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल के सदस्य सत्यजीत तांबे ने मुंबई पुलिस से पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है|

Maharashtra MLC seeks police action against Poonam Pandey over her death  hoax - India Today

एक्ट्रेस पूनम पांडे पर भड़के महाराष्ट्र के MLC

पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर पर केवल सिनेमा की दुनिया के लोगों के ही नहीं, बल्कि राजनीति जगत से जुड़े लोगों के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं| महाराष्ट्र विधानसभा काउंसिल के सदस्य सत्यजीत तांबे ने मुंबई पुलिस से पूनम पांडे के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है| चारू प्रज्ञा नाम की वकील के पोस्ट को सत्यजीत तांबे ने एक्स पर री-पोस्ट कर अपनी बात रखी है| साथ ही सत्यजीत तांबे ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है|

सोशल मीडिया पर शेयर की थी मौत की झूठी खबर 

पूनम पांडे की मौत की खबर शुक्रवार 2 फरवरी को सामने आई| इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया| पूनम पांडे की मौत की जानकारी एक्ट्रेस के ही सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई| इस पोस्ट में बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस की मौत हो गई|

मौत की झूठी खबर पर लोगों ने किया रिएक्ट 

अगले ही दिन पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल से एक और पोस्ट शेयर किया गया| इस पोस्ट में खुद कैमरे के सामने आकर पूनम पांडे नजर आईं| पूनम ने कहा कि ‘मैं ज़िंदा हूं’| पूनम के इस वीडियो ने सभी को शॉक में डाल दिया| पूनम ने बताया कि उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए फैलाई| अब पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर पर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं|

यह भी पढ़ें – X पर नंबर 1 मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ, फॉलोअर्स के मामले में बने देश के तीसरे लोकप्रिय नेता

About Post Author