अमेजन प्राइम में मिर्जापुर का सीजन 3 हुआ स्ट्रीम, सीरीज देखने के बाद फैन्स ने शेयर किये रिव्यू

KNEWS DESK – मिर्जापुर के सीजन 3 का फैन्स लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे| सीरीज आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है| सीजन के आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार सीरीज को लेकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं|

Mirzapur 3 Review: मिर्जापुर-3 में कालीन नहीं, गुड्डू पंडित का है 'भौकाल',  फैंस को आ रही 'मुन्ना भैया' की याद, जानें कैसी है कहानी | Moneycontrol Hindi

मिर्जापुर सीजन 3 हुआ रिलीज 

मिर्जापुर के सीजन 3 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं| सब जानना चाहते हैं कि मिर्जापुर की सत्ता किसके पास जाती है| वहीं अब पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर अपने नए सीजन के साथ जाहिर है|

फैन्स ने शेयर किया अपना रिव्यू 

कालीन भैया और गुड्डू के साथ-साथ पूर्वांचल की गद्दी पर कई लोगों की नजरें हैं| हर कोई अपने बल और बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए इस गद्दी को हथियाने की कोशिश करता हुआ नजर आने वाला है| मिर्जापुर 3 के रिलीज होते ही फैन्स ने इसे देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है|

मिर्जापुर के सीजन 3 में एक बड़े सस्पेंस से पर्दा उठा दिया गया है| लोग अभी तक इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि कालीन की पत्नी के बेटे का बाप कौन है| हालांकि ज़्यादातर लोगों को बाबूजी पर ही शक था| एक यूजर ने अपने एक्स पर लिखा कि बेटा तो बाबूजी का ही है मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल है रे बाबा कंट्रोल, पॉवर, इज्जत  Miss you Munna bhaiya|

https://x.com/UTTAMYKT/status/1809094376225751344

एक यूजर ने मुन्ना भैया की डेडबॉडी का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि यहां हैं मुन्ना भैया| वहीं एक यूजर ने लिखा कि चाहे कुछ कहे लेकिन मुन्ना भैया के बिना मिर्जापुर अधूरा रहेगा| बेस्ट एक्टर once अगेन पंकज त्रिपाठी जी|

https://x.com/zalimsingh_0987/status/1809090468795351119

वहीं एक यूजर ने मिर्जापुर 3 को डिजास्टर तक बताया है एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल डिजास्टर है पंकज त्रिपाठी शोपीस की तरह काम करते हैं #मिर्जापुर3 में इस बात की समझ की कमी है कि अपने प्राइमरी कैरेक्टर्स को उनकी क्षमता का इस्तेमाल कैसे करवाना है|

https://x.com/ManviTaneja7/status/1809046308688109814

यह भी पढ़ें – असम के राज्यपाल ने मोरीगांव में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की, प्रशासन को पर्याप्त व्यवस्था करने का दिया निर्देश

About Post Author