अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में नाराज हो गए थे मीका सिंह, सिंगर ने अब किया खुलासा

KNEWS DESK – अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल 12 जुलाई को मुंबई में बेहद धूमधाम से हुई थी। यह शादी न केवल अपने शाही अंदाज, बल्कि मेहमानों के स्वागत और भव्य परफॉर्मेंस के लिए भी चर्चा में रही। देश-विदेश से आए नामी सितारों ने इस शादी में परफॉर्म कर इसे यादगार बना दिया। लेकिन, अब इस शादी से जुड़ा एक नया किस्सा सामने आया है।

मीका सिंह का खुलासा

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह, जिन्होंने शादी में अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधा था, ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस शादी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। ‘लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में मीका ने बताया कि शादी में उन्हें शानदार फीस दी गई थी, लेकिन एक खास बात से वे अभी भी नाराज हैं।

मीका ने कहा, “अंबानी परिवार ने शादी में सभी को बेहद महंगे तोहफे दिए। मैंने भी शानदार परफॉर्म किया, लेकिन जो खास घड़ी उन्होंने अपने करीबी लोगों को गिफ्ट की थी, वो मुझे नहीं दी गई।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने परफॉर्मेंस के दौरान खुद अनंत अंबानी से मजाकिया अंदाज में एक घड़ी भेजने की रिक्वेस्ट की थी।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी

यह शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। अंबानी परिवार ने मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी। शादी में बॉलीवुड सितारों से लेकर विदेशी सेलेब्रिटीज तक शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में दुनिया भर के दिग्गज कलाकारों ने परफॉर्म किया, जिनमें मीका सिंह का नाम भी शामिल था।

फीस और गिफ्ट्स का जिक्र

मीका सिंह ने इंटरव्यू में अपनी फीस का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि उनकी फीस इतनी थी कि उससे वह “पांच साल तक आराम से गुजर-बसर कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका खर्चा ज्यादा नहीं होता, इसलिए यह रकम उनके लिए काफी बड़ी थी।

मीका की शिकायत पर सोशल मीडिया का रिएक्शन

मीका के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बातों को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे मीका का मजाकिया अंदाज मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि एक गिफ्ट के लिए नाराज होना थोड़ा अजीब है। वहीं, कुछ यूजर्स मीका का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि एक शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनका यह अनुरोध जायज था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.