करण और बिपाशा संग काम कर परेशान हुए मीका सिंह, कहा – ‘किसिंग सीन से किया मना’

KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर मीका सिंह, जो अपने गानों के लिए जाने जाते हैं, ने 2020 में वेब सीरीज ‘डेंजरस’ के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा था। यह प्रोजेक्ट उनके लिए एक महत्वाकांक्षी शुरुआत थी, लेकिन अनुभव इतना खराब रहा कि मिका ने फिल्म निर्माण को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला कर लिया।

विक्रम भट्ट की स्क्रिप्ट और सुरक्षित शुरुआत

मिका ने विक्रम भट्ट की लिखी स्क्रिप्ट को चुना, ताकि प्रोजेक्ट को मजबूत आधार मिल सके। बजट सीमित रखने के लिए उन्होंने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को लीड रोल के लिए कास्ट किया। वहीं, लीड एक्ट्रेस के लिए एक नई अभिनेत्री को लेने का विचार था। हालांकि, करण की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने खुद इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की इच्छा जताई।

fallback

मीका का सबसे खराब अनुभव

मीका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर का सबसे खराब अनुभव साबित हुआ। उन्होंने कहा, “मैंने करण और एक नई लड़की को कास्ट करना चाहा था, ताकि बजट नियंत्रण में रहे। लेकिन बिपाशा ने कहा कि वे भी इसमें काम करेंगी। बजट ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन पूरा अनुभव निराशाजनक रहा।”

शूटिंग में हुई देरी और बढ़ते खर्चे

‘डेंजरस’ की शूटिंग एक महीने में पूरी होनी थी, लेकिन यह छह महीने तक खिंच गई। मीका ने बताया, “हम 50 लोगों की टीम के साथ लंदन गए थे। करण और बिपाशा ने कई मांगें कीं, जैसे अलग-अलग रूम्स और होटल बदलने की। इन सबकी वजह से शूटिंग का खर्चा बहुत बढ़ गया।”

करण और बिपाशा का व्यवहार

मीका ने बताया कि शूटिंग के दौरान करण का पैर फ्रैक्चर हो गया, जिससे प्रोडक्शन में और देरी हुई। इसके अलावा, डबिंग के दौरान भी करण ने अपनी तबीयत का हवाला देकर बहाने बनाए। स्क्रिप्ट में मौजूद कुछ किसिंग सीन पर भी इस कपल ने आपत्ति जताई, जबकि ये सीन पहले से कॉन्ट्रैक्ट में तय थे।

फिल्म प्रोडक्शन से मिका का किनारा

इस पूरी स्थिति से निराश होकर मीका ने फिल्म प्रोडक्शन को अलविदा कहने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा, “बड़े प्रोड्यूसर्स के सामने झुकने वाले सितारे छोटे निर्माताओं के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, जो बेहद गलत है। अब मैंने तय कर लिया है कि मैं कभी फिल्म प्रोड्यूस नहीं करूंगा।”

फैंस को दी सलाह

मीका ने नए प्रोड्यूसर्स को सलाह दी कि वे नए कलाकारों को मौका दें, ताकि उनकी मेहनत और निवेश व्यर्थ न जाए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.