KNEWS DESK – लोकप्रिय भजन गायक हंसराज रघुवंशी को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है। इस धमकी की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के एक सदस्य ने ली है। पुलिस ने हंसराज रघुवंशी के पर्सनल गार्ड की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कौन है आरोपी
मोहाली पुलिस की जांच के अनुसार, धमकी देने वाले का नाम राहुल कुमार नागड़े है और वह मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है। आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है।
कैसे हुई मुलाकात और धमकी
सिंगर के सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत में बताया गया कि हंसराज की मुलाकात राहुल से साल 2021-2022 में उज्जैन के एक मंदिर में हुई थी। इसके बाद राहुल ने हंसराज को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी और उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी जान से मारने की बात कही। आरोपी ने स्पष्ट किया कि यदि हंसराज 15 लाख रुपये नहीं देंगे तो वह उनके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा।
https://www.instagram.com/p/DPd8W2sEr2B/
हंसराज रघुवंशी के चर्चित गाने
हंसराज रघुवंशी भजन और धार्मिक गीतों के लिए जाने जाते हैं। उनका गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ सुपरहिट रहा और इसके बाद उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने ‘राधे-राधे’, ‘शिव समा रहे’, ‘लागी लगन शंकरा’, ‘जय श्री राम’, ‘भोलेनाथ’ और ‘गंगा किनारे’ जैसे हिट भजन भी गाए हैं।
मोहाली पुलिस ने हंसराज के गार्ड की शिकायत के आधार पर राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।