दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में रोने वाली फीमेल फैंस के बन रहे मीम्स, ट्रोल्स पर सिंगर को आया गुस्सा, कहा – ‘सिर्फ वो रो सकते हैं..’

KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने इंटरनेशनल कॉन्सर्ट टूर ‘दिल-लुमिनाटी टूर 2024’ को लेकर सुर्खियों में हैं। दिलजीत ने देश के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही में हैदराबाद में हुए उनके शो ने खूब तारीफें बटोरीं, जहां हजारों की भीड़ उनकी परफॉर्मेंस का हिस्सा बनी।

दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट में रोने वाली महिलाओं को ट्रोल करने वाले  नेटिजन्स को लिया आड़े हाथों- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | diljit  dosanjh slams ...

जयपुर में फैंस हुए इमोशनल

इस टूर के दौरान दिलजीत के जयपुर शो में एक भावुक पल देखने को मिला। परफॉर्मेंस के दौरान कुछ फीमेल फैंस इतनी इमोशनल हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, यह क्लिप उनके फैंस को ट्रोल करने वाले लोगों का भी निशाना बन गई। इन ट्रोल्स ने लड़कियों पर मीम्स बनाकर उनका मजाक उड़ाया।

ट्रोल्स पर भड़के दिलजीत

दिलजीत दोसांझ ने अपने हैदराबाद शो में इन ट्रोल्स पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपनी फीमेल फैंस का बचाव करते हुए कहा, “इमोशंस को व्यक्त करना गलत नहीं है। म्यूजिक एक ऐसा एहसास है, जिसमें रोना, हंसना और डांस करना सबकुछ शामिल है। मैं खुद कई बार म्यूजिक सुनकर रोया हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ वही लोग रो सकते हैं जिनके पास गहरे इमोशंस होते हैं। इन लड़कियों को ट्रोल करने वाले समझ लें कि ये आत्मनिर्भर हैं, अपनी जिंदगी जीती हैं और किसी पर निर्भर नहीं हैं।”

महिलाओं के सम्मान पर दिया संदेश

दिलजीत ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान महिलाओं के सम्मान की बात भी जोर-शोर से उठाई। उन्होंने कहा, “जो महिला अपनी अहमियत समझती है, उसे किसी और की मान्यता की जरूरत नहीं होती। वह खुद अपने रास्ते रोशन कर सकती है।” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस दिलजीत की इस सकारात्मक सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

हैदराबाद शो के लिए जारी हुआ था नोटिस

दिलजीत के हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस भेजा था। इस नोटिस में उन्हें हिदायत दी गई थी कि वह अपने शो में ऐसे गाने न गाएं जो शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देते हों। इसके अलावा, बच्चों को मंच पर लाने से भी मना किया गया था।

दिलजीत ने इन निर्देशों का पूरी तरह पालन किया और अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।

‘दिल-लुमिनाटी टूर’ की बढ़ती लोकप्रियता

दिलजीत दोसांझ का यह टूर न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में है। हर शो में उनकी एनर्जी और परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि दिलजीत ने संगीत के जरिए उन्हें हर बार एक नई ऊर्जा दी है।

About Post Author