अजय-वरुण समेत इन कई बॉलीवुड स्टार्स ने टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल जीतने की दी बधाई

KNEWS DESK – 27 जून को सिनेमाघरों में प्रभास की कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी तो वहीं  T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था| जिसपर देशभर की निगाहें टिकी थी| भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया| इस जीत से देशभर में ख़ुशी का माहौल है| हर कोई टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है| बॉलीवुड सितारों ने भी टीम को जीत की बधाइयाँ दी हैं|

Team India Semi Final Scenario, T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचे! फिर भी  ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी... जानिए भारत का समीकरण - Team India Semi Final  Scenario of T20 World Cup 2024

बॉलीवुड सितारों ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई 

बॉलीवुड सितारों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत की बधाई दी है| अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, अभिषेक बच्चन और वरुण धवन जैसी बॉलीवुड सितारों ने IND vs ENG सेमीफाइनल मैच के बाद भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाया| स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने अपने रेकातिओं शेयर किये हैं|

अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट पर टीम इंडिया की जीत को लेकर ख़ुशी जाहिर की है| एक्टर ने पोस्ट में लिखा कि यह दिखाने का समय आ गया है कि हमारी वापसी- झटका…इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर! अच्छा खेला लड़कों! ट्रॉफी घर लाने का समय आ गया है|

https://x.com/ajaydevgn/status/1806418240421458300

आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि वो फाइनल में पहुंचने की हकदार है| उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा भारत ने अच्छा खेला! इस ग्रुप ने क्या शानदार और प्रभाशाली परफॉर्म किया, खासकर रोहित, स्काई, कुलदीप, अक्षय, बुमरा फाइनलिस्ट के योग्य हकदार! आपको ये लोग मिल गए!

https://x.com/ayushmannk/status/1806419425605894467

वहीं कई और स्टार्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है| वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेन इन ब्लू की एक तस्वीर पोस्ट की| और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है|

यह भी पढ़ें – टर्मिनल-1 पहुंचे नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.