KNEWS DESK – बॉलीवुड के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। लंबे समय तक अपने फैशन डिज़ाइन्स से सितारों को ग्लैमरस लुक देने वाले मनीष अब बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ लेकर आ रहे हैं।
मनीष मल्होत्रा का सपना हुआ पूरा
मनीष ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बचपन से ही मुझे सिनेमा से गहरा प्यार रहा है। कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक और वो एहसास जो फिल्म खत्म होने के बाद भी दिल में बस जाते हैं – इन्हीं सबने मुझे आकार दिया है। आज ये मेरे लिए सबसे बड़ा सपना पूरा होने जैसा है कि बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ नवंबर में थिएटर्स में रिलीज होगी।” उन्होंने इस फिल्म को “जुनून, कविता और प्यार का जश्न” बताया है।
https://www.instagram.com/manishmalhotra05/
स्टार कास्ट और टीम
‘गुस्ताख इश्क’ में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी फिल्म के अहम किरदार निभा रहे हैं। डायरेक्शन : विभु पुरी (जिन्होंने ‘हवाईजादा’ बनाई थी) म्यूजिक : गुलजार और विशाल भारद्वाज की जोड़ी, जिन्होंने पहले भी कई हिट गाने दिए हैं|
इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हुई थी और अब इसे नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मनीष मल्होत्रा ने यह भी इशारा दिया है कि वे 25 अगस्त को फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट साझा करेंगे।