मलाइका अरोड़ा का ‘मिस्ट्रीमैन’ संग स्पॉट होना बना चर्चा का विषय, फैंस ने लगाए कयास

KNEWS DESK – बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। चाहे वह उनके रिलेशनशिप्स हों या सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी, मलाइका की हर एक बात फैंस और मीडिया की नज़रों में होती है। हाल ही में मलाइका का नाम फिर से चर्चा में आया है, और इस बार कारण उनका साथ एक ‘मिस्ट्रीमैन’ को लेकर है।

health tips:Malaika arora shares with her fans the right way to drink water  Ayurvedic tips to drink water in a right way मलाइका अरोड़ा ने फैंस को बताया  क्या है आयुर्वेद में

मलाइका का हाथ थामे मिस्ट्रीमैन का कैमरे में आना

मलाइका को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ स्पॉट किया गया। पैपराजी ने जैसे ही इस पल को कैमरे में कैद किया, दोनों के बीच की कैमरे में दिखी कैमिस्ट्री ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। इस शख्स के साथ मलाइका का हाथ थामे हुए नजर आना कई सवालों को जन्म दे गया है।

जब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, तो लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि मलाइका के साथ यह मिस्ट्रीमैन कौन हो सकता है। हालांकि, कुछ देर बाद इस शख्स का चेहरा रिवील हो गया, लेकिन फिर भी इसकी पहचान पर पूरी तरह से पर्दा बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इस ‘मिस्ट्रीमैन’ को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं, और उन्हें मलाइका के साथ इस शख्स की सच्चाई जानने की उत्सुकता है।

मलाइका का लेटेस्ट पोस्ट और इन्फ्लुएंस

इस बीच मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “गुड मॉर्निंग! आपके दिन की शुरुआत आपके चेहरे पर मुस्कान, मन की शांति, दिल में प्यार और आत्मा में खुशी के साथ हो।” इस पोस्ट को देख कर एक बार फिर फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि क्या यह मलाइका की जिंदगी में कोई नई शुरुआत है? क्या वह ‘मिस्ट्रीमैन’ के बारे में खुलासा करने वाली हैं?

Malaika Arora

ब्रेकअप के बाद मलाइका की पर्सनल लाइफ

मलाइका और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हाल ही में खबरों में आया था, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप पर काफी ध्यान केंद्रित किया गया। ऐसे में मलाइका की जिंदगी में कोई नया शख्स आना और उनके साथ कैमरे में नजर आना स्वाभाविक रूप से चर्चा का विषय बन गया है।

About Post Author