उम्र बढ़ने के बाद मलाइका अरोड़ा झेल रही हैं ये परेशानी, एक्ट्रेस के पोस्ट से हुआ खुलासा

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी फिटनेस, लुक्स और अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं। 51 साल की उम्र में भी उनकी गॉर्जियस और ग्लैमरस पर्सनालिटी लोगों को हैरान कर देती है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे उनके फैंस भी हैरान रह गए। मलाइका ने अपनी बढ़ती उम्र से जुड़ी एक परेशानी के बारे में बताया है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

मलाइका अरोड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी बनी सुर्खियों का कारण

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कुछ लोग एक साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, लेकिन जब वे फोटो देखने के लिए अपना फोन देखते हैं, तो उन्हें ठीक से नजर नहीं आता। इसके बाद सभी लोग अपना-अपना चश्मा निकालते हैं और उसे पहनकर तस्वीर देखते हैं। वीडियो के साथ लिखा था कि 40 से अधिक उम्र वालों के लिए सेल्फी’। इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, ‘मैं इससे पूरी तरह रिलेट कर सकती हूं।

Malaika Arora

मलाइका का यह पोस्ट देखने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि शायद उम्र बढ़ने के साथ उन्हें भी देखने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, मलाइका ने इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में शेयर किया है, लेकिन इससे साफ है कि उम्र बढ़ने के साथ उनकी नजरों में बदलाव आ सकता है।

मलाइका अरोड़ा को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो 51 साल की हैं। उनकी फिटनेस और स्टाइल आज भी उन्हें बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस डीवाओं में शामिल करता है। लेकिन शरीर उम्र के हिसाब से ही काम करता है और मलाइका के इस पोस्ट से साफ हो गया कि बढ़ती उम्र का असर उन पर भी हो रहा है।

ब्रेकअप के बाद भी मलाइका और अर्जुन में दिखी बॉन्डिंग

हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ एक रियलिटी शो में नजर आईं। दोनों ने अपने ब्रेकअप के बाद पहली बार स्क्रीन शेयर की, जिससे फैंस के बीच काफी गॉसिप्स शुरू हो गईं। शो के दौरान मलाइका और अर्जुन की बॉन्डिंग ने यह साबित कर दिया कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच सम्मान और समझदारी का रिश्ता कायम है।

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

मलाइका के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी मजेदार कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने लिखा कि स्टाइल भले ही 25 की हो, लेकिन आंखें उम्र के हिसाब से काम करेंगी!” वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि मलाइका की फिटनेस तो यंगस्टर्स को भी मात देती है, लेकिन चश्मा लगाने का दौर तो सभी के साथ आता है!

About Post Author