मलाइका अरोड़ा ने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मैं हमेशा प्यार में यकीन करूंगी..’

KNEWS DESK – बॉलीवुड की स्टाइल डीवा मलाइका अरोड़ा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फैंस इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या उनकी जिंदगी में कोई नया शख्स आया है? हाल ही में, जब उनका नाम पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ जोड़ा गया, तो सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग रूमर्स तेजी से वायरल हो गए। अब इन खबरों के बीच, मलाइका अरोड़ा ने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की और बताया कि वह इस वक्त किसी रिश्ते में जाने के मूड में नहीं हैं।

फिलहाल प्यार पर फोकस नहीं कर रहीं मलाइका

एक इंटरव्यू में जब मलाइका से पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने साफ कहा, फिलहाल, मैं इस पर फोकस नहीं कर रही हूं। ये ऐसी चीजें हैं, जिनकी आप प्लानिंग नहीं कर सकते। मेरे पास जो धैर्य है, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं। इसी धैर्य ने मुझे एक बेहतर मानसिक स्थिति में पहुंचाने में मदद की है। मलाइका ने कहा कि उन्होंने अपने बीते रिश्ते और लाइफ के हर उतार-चढ़ाव से काफी कुछ सीखा है और वह अब एक पॉजिटिव और बेहतर फेज में हैं।

मलाइका ने आगे कहा,मैं पहले एक अच्छी जगह पर नहीं थी, लेकिन अब मैं बेहद शांत और खुशहाल महसूस कर रही हूं। मेरी जिंदगी में आगे क्या होगा, इस पर मैं कोई जोर नहीं दे सकती, लेकिन अगर कुछ होना होगा, तो वह होकर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह आखिरी सांस तक प्यार में भरोसा करती रहेंगी। प्यार मुझे इंस्पायर करता है और मेरी जिंदगी में हमेशा बना रहेगा।

डेटिंग रूमर्स पर कहा

हाल ही में, मलाइका का नाम पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ जोड़ा गया। दरअसल, आईपीएल 2025 के एक मैच के दौरान मलाइका को राजस्थान रॉयल्स की टीम को चीयर करते हुए देखा गया था। उस दौरान, उनके बगल में कुमार संगकारा भी बैठे नजर आए। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि शायद दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, इन खबरों पर मलाइका ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.