‘छोरी 2’ के मेकर्स ने डरावनी तस्वीरें की शेयर, नुसरत-सोहा को देख कांप उठेगी रूह

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक बार फिर हॉरर की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं और इस बार उनका साथ दे रही हैं सोहा अली खान। फैंस की बेसब्री अब खत्म होने वाली है, क्योंकि ‘छोरी 2’ का इंतज़ार अब खत्म हुआ। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है।

जब डर फिर लौटता है…

‘छोरी 2’ में नुसरत भरूचा फिर से साक्षी के किरदार में नजर आएंगी – एक मां, जो न केवल शैतानी ताकतों से लड़ती है, बल्कि समाज की कड़वी सच्चाइयों का भी सामना करती है। यह फिल्म अपने पहले भाग की ही तरह, डर, सस्पेंस और सामाजिक संदेश का दमदार मेल लेकर आई है। इस बार साक्षी को फिर उन्हीं खेतों में जाना होगा, जहां से उसने मौत को चकमा देकर जान बचाई थी। हाल ही में नुसरत ने फिल्म के नए पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “इस बार कोई रास्ता नहीं है बचने का. डर की गहराई में स्वागत है।” इन पोस्टर्स ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं और कमेंट्स से साफ है कि फैंस इसे सिनेमाघरों में देखना चाहते थे।

इस बार कहानी में क्या नया है?

फिल्म का निर्देशन एक बार फिर विशाल फुरिया ने किया है। कहानी वहीं से शुरू होती है जहां ‘छोरी’ खत्म हुई थी। साक्षी अब भी अपने भयानक अतीत से उबरने की कोशिश कर रही है, लेकिन तभी उसकी जिंदगी में दोबारा वही डर लौट आता है। खेतों से आती बच्चों की आवाज़ें, सपनों में उभरते खून से सने दृश्य और रहस्यमयी घटनाएं — ये सब कुछ फिर उसकी ज़िंदगी को उलझा देते हैं।

इस बार फिल्म में सोहा अली खान भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिनके किरदार को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। ट्रेलर और टीज़र से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कहानी और भी गहरी, डरावनी और भावनात्मक होने वाली है। ‘छोरी 2’ सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी मां की कहानी है जो डर और समाज की बुराइयों से अकेले जंग लड़ती है। इसमें महिला सशक्तिकरण की झलक भी है, जिसे हॉरर बैकड्रॉप में खूबसूरती से पिरोया गया है।

2021 में आई ‘छोरी’ ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। यह फिल्म 2017 की मराठी हॉरर फिल्म ‘लपाछपी’ की रीमेक थी, जिसमें नुसरत भरूचा ने प्रेग्नेंट महिला के रोल में जबरदस्त अभिनय किया था। अब ‘छोरी 2’ उसी कहानी को आगे ले जाती है। नुसरत ने हाल ही में सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो खून से लथपथ और डरावनी हालत में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.