KNEWS DESK – 1990 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी की जिंदगी हमेशा ग्लैमर से भरी नहीं रही। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘परदेस’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाली महिमा ने अपने करियर में शोहरत के साथ-साथ कई दर्दनाक दौर भी देखे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुए एक जानलेवा एक्सीडेंट को याद करते हुए उस मुश्किल वक्त का खुलासा किया है, जिसने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी थी।
करियर की शुरुआत और अचानक आया मुश्किल दौर
महिमा चौधरी ने अपनी पहली ही फिल्म ‘परदेस’ से रातोंरात स्टारडम हासिल कर लिया था। उनकी खूबसूरती और मासूम अंदाज़ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, इस सफलता के बाद उनकी जिंदगी में चुनौतियां भी तेजी से आने लगीं। एक्ट्रेस ने बताया कि डेब्यू के बाद उन्हें लीगल मामलों में घसीटा गया और फिर एक भयानक एक्सीडेंट ने उनके करियर को रोककर रख दिया।
https://www.instagram.com/reel/DSM2baXCJ3s/
शूटिंग के दौरान हुआ भयानक हादसा
महिमा हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दिल क्या करे’ (1999) की शूटिंग के दौरान हुए हादसे का जिक्र किया। एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर हुए इस एक्सीडेंट में उनके चेहरे में 67 कांच के बेहद बारीक टुकड़े घुस गए थे। हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टर्स को माइक्रोस्कोप की मदद से एक-एक कर कांच के टुकड़े निकालने पड़े।
हादसे के बाद महिमा चौधरी का चेहरा बुरी तरह सूज गया था और उनका फेस शेप भी बदल गया था। उन्होंने बताया कि वह लगभग एक साल तक घर पर बैठी रहीं। उस वक्त उनके मन में डर था कि क्या वह दोबारा फिल्मों में काम कर पाएंगी या नहीं। इस दौर में उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ा।
मुश्किल वक्त में टूटा आत्मविश्वास
महिमा ने यह भी बताया कि सर्जरी के बाद कुछ लोग उनकी हालत को मजाक में ले रहे थे और उन्हें लगता था कि एक्ट्रेस का किसी से झगड़ा हो गया है। ऐसे हालात में उनका आत्मविश्वास काफी डगमगा गया था। हालांकि, समय के साथ उन्होंने खुद को संभाला और धीरे-धीरे फिर से काम पर लौटने की हिम्मत जुटाई।
एक्सीडेंट के अलावा महिमा चौधरी ने अपनी निजी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव देखे। शादीशुदा जीवन में परेशानियों से लेकर ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और मजबूती के साथ वापसी की।
अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में महिमा
वर्कफ्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वह संजय मिश्रा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में महिमा को खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म ‘नादानियां’ में भी देखा गया था।