KNEWS DESK – महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली 16 साल की मोनालिसा की किस्मत ऐसी चमकी कि वह अब सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं। उनकी मासूमियत और आंखों के जादू ने सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार बना दिया और अब वह एक्ट्रेस के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। मशहूर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया है।
मोनालिसा की पहली फिल्म और बड़ी फीस
साधारण जीवन जीने वाली मोनालिसा की जिंदगी रातों-रात बदल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए मोनालिसा को 21 लाख रुपये की मोटी रकम दी जा रही है। मेकर्स ने उन्हें पहले ही एक लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए हैं। यह खबर सामने आते ही मोनालिसा की चर्चा हर तरफ होने लगी है। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं ताकि बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ सकें।
लुक में जबरदस्त बदलाव, सोशल मीडिया पर छाईं
फिल्म मिलने के बाद मोनालिसा का लुक पूरी तरह से बदल गया है। पहले एक साधारण लड़की के रूप में दिखने वाली मोनालिसा अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उनके इस नए अवतार ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
फैंस ने मोनालिसा को बताया नेचुरल ब्यूटी
मोनालिसा की नई तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कोई उन्हें “नेचुरल ब्यूटी” कह रहा है तो कोई उनकी मासूमियत का दीवाना हो गया है। महाकुंभ में साधारण जिंदगी जी रही मोनालिसा को अब लोग देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं।