KNEWS DESK- भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। पंकज धीर को बी.आर. चोपड़ा के प्रतिष्ठित धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाने के लिए आज भी याद किया जाता है। उनके इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था।
पंकज धीर के परिवार में उनका बेटा निकितिन धीर और बहू कृतिका सेंगर हैं। निकितिन भी एक अभिनेता हैं और उन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया है। निकितिन और कृतिका की एक बेटी भी है, जिससे पंकज धीर को दादा बनने का सुख भी मिला था।
पंकज धीर ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा था। उन्होंने एक्शन और माइथोलॉजी से जुड़े प्रोजेक्ट्स में गहरी रुचि दिखाई और कई कलाकारों को ट्रेनिंग भी दी। उनके निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्मों और ट्रेनिंग स्कूल से भी कई नए कलाकार निकले।
पंकज धीर ने केवल महाभारत ही नहीं, बल्कि कई अन्य लोकप्रिय टीवी सीरियलों में अहम भूमिकाएं निभाईं। ‘चंद्रकांता’,‘युग’,
‘द ग्रेट मराठा’ और हालिया शो ‘बढ़ो बहू’ में भी वे दर्शकों को अपनी दमदार एक्टिंग से प्रभावित करते रहे।
बात करें फिल्मों की, तो वे कई मशहूर हिंदी फिल्मों में सहायक और खलनायक के किरदारों में नजर आए। ‘आशिक आवारा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया।