KNEWS DESK – सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग-अलग लोग अपनी खासियत के लिए जाने जाते हैं – कोई बेहतरीन एक्टर, कोई डायरेक्टर, कोई सिंगर या सॉन्ग राइटर। ऐसे में लकी अली एक ऐसा नाम हैं, जो इन सभी में माहिर हैं। सिर्फ शानदार सिंगर नहीं, बल्कि उन्होंने एक्टिंग और सांग राइटिंग में भी अपनी पहचान बनाई है। आज उनके 68वें जन्मदिन पर उनके कुछ यादगार गानों और फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
हैरत (गाना)
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ के गानों में ‘हैरत’ ने म्यूजिक लवर्स के दिलों में खास जगह बनाई। लकी अली की आवाज ने इस रोमांटिक गाने को और यादगार बना दिया। गाने के लिरिक्स विशाल ददलानी ने लिखे और म्यूजिक विशाल-शेखर की जोड़ी ने कम्पोज किया।
ओ सनम (गाना)
लकी अली की एल्बम ‘Sunoh’ का ‘ओ सनम’ इंडियन पॉप का क्लासिक गाना माना जाता है। बिछड़े हुए प्यार की कहानी पर आधारित इस गाने के ऑफिशियल वीडियो को अब तक 87 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
कांटे (फिल्म, 2002)
बॉलीवुड की स्टाइलिश हीस्ट फिल्म ‘कांटे’ में लकी अली ने मक का किरदार निभाया। उनका सधा हुआ अभिनय और स्क्रीन पर सादगी भरा अंदाज दर्शकों को याद है। फिल्म का म्यूजिक और उनके किरदार की मौजूदगी इसे और खास बना गई।
कसक (फिल्म, 2005)
फिल्म ‘कसक’ में लकी अली ने अमन का किरदार निभाया, जो सच्चे प्यार और रिश्तों की जटिलताओं के बीच फंसा है। उनकी गंभीर अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस ने किरदार को गहराई दी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा हिट नहीं हुई, फिर भी इसे उनके करियर की यादगार फिल्मों में गिना जाता है।