KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार कारण उनकी नई वेब सीरीज ‘आईसी-814 कंधार हाईजैक’ है, जो 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह वेब सीरीज 1999 में हुई असली प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित है। हालांकि, सीरीज के रिलीज होते ही यह विवादों में घिर गई है। इसी बीच नसीरुद्दीन शाह ने उस समय हुए हाईजैक को लेकर एक बयान दिया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हंगामा मचा दिया है।
नसीरुद्दीन शाह का विवादित बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि जब 1999 में यह हाईजैक हुआ था, तब वह लगभग 50 वर्ष के थे और उन्हें इस घटना से गहरा मानसिक तनाव हुआ था। शाह ने कहा, “मुझे डर था कि इस घटना से इस्लामोफोबिया की एक और लहर उठ सकती है।” उनका यह बयान कई लोगों को अखरा और विवाद का विषय बन गया। उनकी इस टिप्पणी को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी आलोचना की।
नेताओं की प्रतिक्रिया
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस्लामोफोबिया के बारे में चिंता करने की बजाय उन 200 यात्रियों की परवाह करनी चाहिए थी, जो उस समय प्लेन में सवार थे और आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए थे। वहीं, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के सांस्कृतिक एवं वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि सिनेमा को सच्चाई और पारदर्शिता दिखानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नसीरुद्दीन शाह को धर्म से जुड़ी चीजों पर फोकस करने के बजाय असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए था कि असली आतंकवादी कौन थे।
सीरीज में विवाद और बदलाव
सीरीज के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। एक तरफ जहां कुछ दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि वेब सीरीज में 1999 के प्लेन हाईजैक में शामिल आतंकियों के असली नाम छिपाए गए हैं। इस विवाद को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने सीरीज में बदलाव करने का निर्णय लिया है और अब इसमें पाकिस्तानी आतंकियों के असली नाम दिखाए जाएंगे।
सीरीज की कास्ट और निर्देशन
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ‘आईसी-814 कंधार हाईजैक’ में कई प्रमुख कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी, नसीरुद्दीन शाह और राजीव ठाकुर शामिल हैं। इस सीरीज की कहानी 1999 के कंधार हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें भारतीय विमान का आतंकियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था।