KNEWS DESK- मीना कुमारी बॉलीवुड की वो अभिनेत्री जिनकी खूबसूरती और अदा के लोग आज भी दीवाने हैं| इनका जन्म 1 अगस्त 1932 को हुआ था| मीना कुमारी ने कम उम्र से एक्टिंग करके अपनी एक अलग पहचान बना ली थी| उनको उनकी एक्टिंग के चलते ट्रेजेडी क्वीन बनाया गया था| मीना के टक्कर की खुबसूरत अदाकारा तो आजतक कोई नहीं है लेकिन फिर भी एक बार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री प्रसिद्ध मीना कुमारी को नहीं पहचान सके थे इस कारण उन्होंने बाद में मीना से माफी भी मांगी..चलिए आपको बताते हैं यह पूरा किस्सा
इस दिलचस्प किस्से को कुलदीप नैयर की किताब ‘ऑन लीडर्स एंड आइकॉन्स : फ्रॉम जिन्नाह टू मोदी’ में विस्तार से बताया गया है| इस किताब के मुतबिक फिल्म पाकीजा की शूटिंग चल रही थी, तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को फिल्म की शूटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया था| बहादुर शास्त्री जाना तो नहीं चाहते थे, लेकिन बार-बार कहने पर वह शूटिंग के लिए पहुंचे|
शास्त्री जी ने मांगी माफी
लाल बहादुर शास्त्री का स्टूडियो में पहुंचने पर स्वागत किया गया और खुद मीना कुमारी ने उन्हें माला पहनाई और उन्हें नमस्कार किया लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री ने मीना कुमारी को पहचाना नहीं और बड़ी ही विम्रनता के साथ पूछा कि ये महिला कौन हैं| जब बाद में शास्त्री को मीना के बारे में बताया गया| तब स्टेज पर पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री ने कहा, मीना कुमारी जी मुझे माफ करिएगा, मैंने आपका नाम पहले नहीं सुना था|
सुपरहिट रही पाकीजा
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना काफी दर्द से गुजर रही थी|’पाकीजा’ फिल्म फरवरी 1972 में रिलीज हुई फिर मीना कुमारी की सेहत पर बुरा असर पड़ा और उनकी बीमारी बढ़ती चली गई जिसके कारण 31 मार्च 1972 को मीना का देहांत हो गया लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘पाकीजा’ इतिहास बनकर मीना कुमारी की तरह अमर और प्रसिद्ध हो गई|