लक्ष्मी मांचू ने इंडिगो एयरलाइंस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

KNEWS DESK –  साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री लक्ष्मी मन्चू ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ पर दुर्व्यवहार और परेशान करने का आरोप लगाया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लक्ष्मी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बैग चेकिंग के दौरान उन्हें अपमानित किया गया। उनके ट्वीट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

लक्ष्मी मन्चू ने बताया कि एक डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान, एयरलाइंस के स्टाफ ने उनका बैग बेहद आक्रामक तरीके से चेक किया। उनके अनुसार, उन्हें खुद बैग खोलने की अनुमति नहीं दी गई और स्टाफ ने जोर दिया कि वे खुद बैग खोलेंगे। लक्ष्मी ने ट्वीट में लिखा, “मेरा बैग अलग रखा गया और @IndiGo6E ने मुझे बैग खोलने की इजाजत नहीं दी। वे खुद खोलने पर अड़े थे।”

https://x.com/LakshmiManchu/status/1883759850326536259

स्टाफ के व्यवहार पर जताई नाराजगी

लक्ष्मी ने आरोप लगाया कि सुरक्षा टैग उनके सामने नहीं लगाया गया और जब उन्होंने स्टाफ से इस पर आपत्ति जताई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा, “अगर बैग में कुछ गायब हो जाता है, तो क्या इंडिगो इसकी जिम्मेदारी लेगा?”

https://x.com/LakshmiManchu/status/1883714571267154112

https://x.com/LakshmiManchu/status/1883720040757006549

इंडिगो एयरलाइंस का जवाब

अभिनेत्री के ट्वीट्स वायरल होने के बाद, इंडिगो एयरलाइंस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मैम, हम समझते हैं कि आपको असुविधा हुई। आपके बैग को एयरपोर्ट सुरक्षा द्वारा रोका गया था, जो एयरपोर्ट ऑपरेटर द्वारा तैनात हैं, ताकि प्रतिबंधित सामान की जांच की जा सके।”

https://x.com/LakshmiManchu/status/1883722981152784645

लक्ष्मी का वर्कफ्रंट

लक्ष्मी मन्चू साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘यक्षिणी’ में देखा गया था, जो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.