‘लगान’ के डायरेक्टर ने बेटे की शादी में PM मोदी को किया इनवाइट, परिवार के साथ कार्ड लेकर पहुंचे ऑफिस

KNEWS DESK, फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर, जिन्होंने स्वदेश, लगान, और जोधा अकबर  जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में उनकी पत्नी सुनीता गोवारिकर और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ थे। आशुतोष गोवारिकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे, क्योंकि उनके बेटे कोणार्क की शादी 2 मार्च को मुंबई में होने वाली है, और उन्होंने पीएम मोदी को शादी का निमंत्रण देने के लिए यह मुलाकात की थी।

कोणार्क और नियति कनकिया की शादी

कोणार्क की शादी एक बड़े और भव्य आयोजन के रूप में होने जा रही है, जिसमें बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां और समाज के कई प्रभावशाली लोग शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें आशुतोष गोवारिकर और उनके बेटे कोणार्क पीएम मोदी के साथ शादी का कार्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है, खासतौर पर पीएम मोदी को निमंत्रण देने के बाद।

शादी से पहले की तस्वीरें वायरल

कोणार्क और नियति कनकिया की शादी की तैयारी जोरों पर चल रही है। नियति कनकिया, प्रसिद्ध बिल्डर रासेह बाबू भाई कनकिया की बेटी हैं। दोनों के शादी से पहले के फंक्शंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। कोणार्क और नियति की शादी पूरे रीति-रिवाज से होने वाली है, और इसकी शुरुआत 28 फरवरी से हो चुकी है।

कोणार्क का फिल्मी करियर

कोणार्क ने 2012 में अमेरिका के बोस्टन के एमर्सन कॉलेज से फिल्म डायरेक्शन और सिनेमाटोग्राफी में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद, 2013 से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया और अब तक कई परियोजनाओं में काम किया है।

शादी में बॉलीवुड और बिजनेस जगत की शख्सियतें होंगी शामिल

कोणार्क और नियति की शादी में बॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ दुनियाभर के बड़े बिजनेसमैन भी शामिल होने वाले हैं। कोणार्क के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज़ देखी जा सकती हैं, जो दोनों के खास रिश्ते और शादी की झलकियां पेश कर रही हैं।

About Post Author