KNEWS DESK- एक्टर कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस अपनी रिलीज से ही चर्चा में बनी हुई है| फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई| वहीं कुणाल खेमू का कहना है कि वे “मडगांव एक्सप्रेस” के जरिये लिखने की अपनी क्षमता की परीक्षा कर रहे थे| उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ये कोशिश फीचर फिल्म के रूप में सामने आएगी, जो उन्हें निर्देशक की भूमिका में कदम रखने का मौका भी देगी|
कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसी को नहीं पता था कि मैं कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहा हूं| शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि पहली बार “मडगांव एक्सप्रेस” का विचार तब आया जब वे 2015 में जोंबी कॉमेडी फिल्म “गो गोवा गॉन” पर काम कर रहे थे|
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि ये फिल्म के रूप में सामने आएगी। लिखना मेरे लिए परीक्षा थी कि क्या मैं लिख सकता हूं? ये काम मुझे अकेले करना था, जिसे मैंने कर डाला। कोई नहीं जानता था कि मैं इसे लिख रहा हूं| मैंने सोचा था कि अगर ये कभी बनेगी तो शायद मैं इसमें एक किरदार निभाऊंगा। मैंने इसी इरादे से इसे लिखा था| कुणाल ने आगे कहा- कॉमेडी एक ऐसी चीज है जो आसानी से पच जाती है। ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शैलियों में एक है। एक एक्टर के रूप में मुझे कॉमेडी से बहुत प्यार है|
बता दें कि कुणाल खेमू कलयुग, गोलमाल जैसी फिल्मों, लूटकेस जैसी फ्रेंचाइजी और अभय जैसी सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं| एक्टर की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम मुख्य भूमिका में हैं| प्रोड्यूसर्स के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.63 करोड़ रुपये की कमाई की है|