KNEWS DESK – स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बेबाक और तंज भरे अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, और एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। कामरा ने दावा किया है कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस के आगामी सीज़न में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था, जिसे सलमान खान होस्ट करते हैं। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को एक मजेदार अंदाज में ठुकरा दिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर की बातचीत
कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उस व्यक्ति ने उन्हें बिग बॉस में हिस्सा लेने का प्रस्ताव दिया था। उस मैसेज में लिखा था, मैं इस सीजन के बिग बॉस की कास्टिंग कर रहा हूँ और आपका नाम सामने आया है। मुझे पता है ये आपके प्लान में नहीं होगा, लेकिन ये एक मजेदार प्लेटफॉर्म है जहां आप खुद को दिखा सकते हैं और लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं। क्या हम इस पर बात कर सकते हैं? इस पर कुणाल ने बिना समय गंवाए जवाब दिया, मुझे तो इससे बेहतर लगेगा कि मैं किसी पागलखाने में भर्ती हो जाऊं… कामरा ने इस चैट को सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के गाने के साथ शेयर कर तंज को और भी तीखा बना दिया।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए अप्रोच किया गया था या फिर बिग बॉस 19 के लिए। लेकिन इतना तो तय है कि कामरा इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते।
हाल ही में विवादों में रहे कुणाल
हाल ही में कुणाल कामरा एक स्टैंड-अप शो के चलते विवादों में घिर गए थे। मुंबई में हुए इस शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कुछ टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ। पुलिस समन के बाद कुणाल को करीब 500 धमकी भरे मैसेज मिले, जिससे परेशान होकर उन्होंने तमिलनाडु में शरण ली। बाद में उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगी और कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत दे दी। इतना ही नहीं, कुणाल का विवाद बुकमायशो से भी हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बुकिंग वेबसाइट उनके शो को जानबूझकर लिस्ट से हटा रही है। इस पर कंपनी ने सफाई दी कि सारे तथ्यों को सही से नहीं बताया गया है।