कुणाल कामरा ने शो में एकनाथ शिंदे पर की विवादित टिप्पणी, भड़के शिवसैनिकों ने किया हंगामा

KNEWS DESK –  मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अपनी तीखी और राजनीतिक कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे शिवसैनिक भड़क गए। उनकी एक परफॉर्मेंस के दौरान किया गया व्यंग्यात्मक कमेंट इतना विवादास्पद साबित हुआ कि इवेंट में हंगामा और तोड़फोड़ तक की नौबत आ गई।

क्या कहा था कुणाल कामरा ने?

कुणाल कामरा ने अपने शो ‘नया भारत’ में एक गाने के अंदाज में एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों से साफ समझ आ रहा था कि वे किसकी बात कर रहे हैं। उनके गाने के बोल कुछ इस तरह थे| ठाणे की रिक्शा… चेहरे पर दाढ़ी… आँखों में चश्मा… हाय, एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए… हाय। मंत्री नहीं, वो दलबदलू हैं और कहा क्या जाए… जिस थाली में खाए, उसमें ही वो छेद कर जाए।” इसके बाद, उन्होंने आगे कहा, “मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोद में मिल जाए… तीर-कमान मिला है इसको, बाप मेरा ये चाहे… ठाणे की रिक्शा…”

शिवसैनिकों का उग्र विरोध

कुणाल कामरा का यह बयान शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों को नागवार गुजरा। उन्होंने इवेंट के दौरान जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और कार्यक्रम स्थल पर हंगामा मचाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ शिवसैनिकों ने कार्यक्रम स्थल पर घुसकर तोड़फोड़ की और कामरा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें धमकी भी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

https://x.com/AshrafFem/status/1903883811810923007

कुणाल कामरा पर केस दर्ज

हंगामे के बाद इस पूरे मामले ने कानूनी मोड़ ले लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना समर्थकों की शिकायत के आधार पर कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि, कामरा ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके शो से जुड़ी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इस पर तीखी बहस भी चल रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.