KNEWS DESK – मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के मामले में मुंबई पुलिस ने उन्हें समन जारी किया था, जिसके जवाब में कामरा ने एक हफ्ते का समय मांगा था। हालांकि, खार पुलिस ने उनकी यह अपील ठुकरा दी है और उनके खिलाफ BNS सेक्शन 35 के तहत दूसरा समन जारी करने की तैयारी कर रही है।
माफी मांगने से किया इनकार
राजनीतिक कटाक्ष के लिए पहचाने जाने वाले कुणाल कामरा ने अपने गाने में एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था, जिससे राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया। शिवसेना के एक गुट ने मुंबई के हैबीटेट होटल में तोड़फोड़ भी की, जहां उनका शो हुआ था। बावजूद इसके, कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा कि वे भीड़ से डरने वाले नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर साझा किया नया वीडियो
हाल ही में, कुणाल कामरा ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक पैरोडी सॉन्ग गाया – ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’। इस गाने के जरिए उन्होंने शिवसेना पर फिर से निशाना साधा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इससे साफ है कि कॉमेडियन अपने स्टाइल में ही जवाब देने के मूड में हैं।
विवाद की जड़ क्या है?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की। उन्होंने अपने गाने में ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बोल थे – “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए।” इस गाने के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हैबीटेट होटल में तोड़फोड़ की और विरोध प्रदर्शन तेज हो गया।