कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन को मिला ड्रीमी प्रपोजल, करोड़पति सिंगर ने घुटनों पर बैठकर की सगाई

KNEWS DESK – साल 2026 की शुरुआत सेनन परिवार के लिए बेहद खास हो गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सगाई कर ली है। इस खुशखबरी ने फैंस को भी खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है।

समंदर के बीच यॉट पर हुआ ड्रीमी प्रपोजल

3 जनवरी 2026 को नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेबिन बेन समंदर के बीच एक लग्जरी यॉट पर घुटनों के बल बैठकर नूपुर को प्रपोज कर रहे हैं। पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में “Will You Marry Me?” लिखा नजर आ रहा है, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नूपुर ने कैप्शन में लिखा, “संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान ‘हां’ मिल गया।”

सगाई के दौरान नूपुर ने अपनी विंटेज मारक्विस-कट डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की, जो बेहद एलिगेंट और रॉयल नजर आ रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिंग की कीमत करीब 8 लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है। कपल की तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग

खबरों की मानें तो नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी 2026 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य पैलेस में सात फेरे लेंगे। शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उदयपुर में तीन दिनों तक वेडिंग फंक्शन चलेंगे, जिसके बाद जनवरी के मिड में मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा।

नूपुर और स्टेबिन का करियर

नूपुर सेनन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो Filhall से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी, जिसके बाद इसके सीक्वल में भी वह नजर आईं। इसके अलावा वह साउथ फिल्म Tiger Nageswara Rao से अपना फिल्मी डेब्यू कर चुकी हैं। वहीं स्टेबिन बेन म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स में गिने जाते हैं। Baarish Ban Jaana, थोड़ा-थोड़ा प्यार, बारिश और मेरा दिल भी कितना पागल है जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने खास पहचान बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेबिन बेन की नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *