कृति सेनन आज मना रही हैं अपना 34वां जन्मदिन, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें

KNEWS DESK – कृति सेनन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं| हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कृति को काफी कुछ झेलना पड़ा| कभी बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं तो कभी लोगों ने मजाक बनाया| लेकिन आज वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं| आज उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताते हैं|

कृति सेनन के पास है करोड़ों की संपत्ति, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

कृति सेनन का 34वां जन्मदिन 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन शनिवार को 33 साल की हो गईं। कृति ने हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया| इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म को फैन्स ने खूब पसंद किया था| इस फिल्म के लिए कृति को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला था| हीरोपंती के बाद कृति ने कई फिल्मों में काम किया है| एक्ट्रेस ने ‘मिमी’, ‘भेड़िया’, ‘लुका छुपी’, ‘राब्ता’, ‘आदिपुरुष’ जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।कृति ने नेशनल अवॉर्ड के अलावा दो फिल्मफेयर अवॉर्ड, तीन आईफा अवॉर्ड जीता है और फोर्ब्स इंडिया की 2019 की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं।

Kriti Sanon Top 5 Films| Kriti Sanon Movie List| Kriti Sanon Bollywood  Films| Entertainment News In Hindi| Newstrack Hindi | Kriti Sanon Movies:  इन 5 फिल्मों से बॉलीवुड में छाईं कृति सेनन,

कृति सेनन का जन्म दिल्ली की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई खास लिंक नहीं है. कृति ने अपने स्कूलिंग करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में अपना एडमिशन लिया था. इसी दौरान उन्होंने मॉडलिंग में शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने कुछ कमर्शियल एड्स में भी काम किया|

Kriti Sanon Birthday- From 'Mimi' to 'Crew' birthday girl won people's  hearts with these movies! -Hindi Filmibeat

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” और “क्रू” में एक्टिंग करते हुए देखा गया था। वे जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल के साथ नजर आएंगी। इसे शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है। वहीं कृति इस फिल्म के जरिए प्रोडक्शन में भी हाथ अजमाने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – नैनीझील के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन हुआ मुस्तैद, सिंचाई विभाग को झील की लगातार मॉनिटरिंग करने दिए निर्देश

About Post Author