KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2025 का शानदार आयोजन जयपुर में हुआ, जहां तमाम सितारों ने रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अंदाज से महफिल लूट ली। लेकिन इस इवेंट में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसमें ऐसा लगा कि कृति सेनन ने कार्तिक आर्यन को इग्नोर कर दिया। इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें की जाने लगीं, लेकिन अब एक नई क्लिप सामने आई है, जिसने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
कृति सेनन ने कार्तिक आर्यन को किया इग्नोर
IIFA 2025 के स्टेज से वायरल हुए वीडियो में कृति सेनन, करीना कपूर और कार्तिक आर्यन एक साथ नजर आ रहे थे। वीडियो में दिखा कि कृति स्टेज पर खड़े लोगों से मिलने जाती हैं, लेकिन सीधे करीना कपूर को हग करती हैं और कार्तिक को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि कृति ने जानबूझकर कार्तिक को इग्नोर किया, जिस पर कार्तिक के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा, कि ‘कार्तिक आर्यन को फ्लॉप लोगों की जरूरत नहीं!, वहीं एक ने लिखा, शायद कृति ने पहचाना नहीं! एक और यूजर ने लिखा, कार्तिक का बॉयकॉट? लेकिन क्यों?
इग्नोर की खबरों के बीच आया नया वीडियो!
जहां एक तरफ कृति सेनन को ट्रोल किया जा रहा था, वहीं कुछ देर बाद एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसने सबको हैरान कर दिया। इस वीडियो में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे के गले लगते हुए नजर आए।
जैसे ही यह दूसरा वीडियो सामने आया, फैंस के बीच चल रहा विवाद थमने लगा। अब कई लोग कहने लगे कि इग्नोर करने की बातें सिर्फ एक गलतफहमी थी। ये देखो, गले मिल रहे हैं, पहले वाला वीडियो एडिटेड था शायद!, अब तो लोग बेवजह मुद्दा बना लेते हैं, पहले पूरी सच्चाई देख लो!, कार्तिक और कृति की दोस्ती बरकरार है!
कार्तिक-कृति की जोड़ी का फैंस में क्रेज
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों ने ‘लुका छुपी’ और ‘शहजादा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी जोड़ी को लेकर हमेशा चर्चा बनी रहती है और इसलिए जब इग्नोर करने की खबरें सामने आईं, तो फैंस तुरंत रिएक्ट करने लगे।