सलमान खान पर पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोटा कंज्यूमर कोर्ट का नोटिस

KNEWS DESK- बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर कानूनी विवादों में फंस गए हैं। इस बार मामला किसी फिल्म या व्यक्तिगत झगड़े से जुड़ा नहीं है, बल्कि पान मसाला के विज्ञापन को लेकर है। राजस्थान के कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने सलमान खान और संबंधित पान मसाला कंपनी दोनों को नोटिस जारी किया है।

शिकायतकर्ता, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनीतिक नेता इंदर मोहन सिंह हनी, का आरोप है कि सलमान खान ने जिस पान मसाला ब्रांड का प्रचार किया, उसके विज्ञापन भ्रामक और उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले हैं। उनका कहना है कि कंपनी ने अपने उत्पाद को “केसर और इलायची युक्त पान मसाला” बताकर प्रचार किया, जबकि यह दावा वास्तविकता के विपरीत है। केसर की असली कीमत लगभग चार लाख रुपये प्रति किलो होती है, ऐसे में केवल पाँच रुपये वाले पाउच में केसर होना असंभव है।

कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को नोटिस भेजा है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 27 नवंबर 2025 तय की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि इस प्रकार के विज्ञापन युवाओं को भ्रमित करते हैं और समाज में गलत संदेश फैलाते हैं।

इस मामले पर फिलहाल सलमान खान और संबंधित कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सलमान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपने लोकप्रिय टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की मेजबानी भी कर रहे हैं।

यह पहला मामला नहीं है जब किसी बड़े बॉलीवुड स्टार को पान मसाला या तंबाकू से जुड़े विज्ञापनों के कारण कानूनी नोटिस मिला हो। इससे पहले अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारे भी इसी तरह के विवादों में आए थे। सलमान खान के नाम जुड़ने से यह बहस फिर तेज हो गई है कि क्या सेलिब्रिटीज़ को ऐसे उत्पादों का प्रचार करना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माने जाते हैं।