कियारा-सिद्धार्थ ने बेटी का रखा यूनिक नाम, कपल ने नन्ही लाडली की दिखाई पहली झलक

KNEWS DESK – बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरकार अपनी नन्ही लाडली की पहली झलक दुनिया के साथ साझा कर चुके हैं। बुधवार को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी-सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ अपनी बेटी के नन्हे-नन्ने पैरों को प्यार से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। चेहरा अभी भी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन बेटी के नाम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

रिवील हुआ बेटी का नाम

कपल ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है, जो यूनिक होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत अर्थ भी रखता है।

पोस्ट में कियारा और सिद्धार्थ ने लिखा, “हमारी दुआओं से निकलकर हमारी बाहों में आने वाली, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा।” जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, प्रशंसकों और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में प्यार और आशीर्वाद की बौछार कर दी। कुछ ही मिनटों में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

https://www.instagram.com/p/DRlpHaBiMd1/

कितना खास है नाम ‘सरायाह’?

बेटी के नाम को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। सरायाह (Saraiyah) हिब्रू भाषा का शब्द है। इसका अर्थ है—“भगवान की प्रिंसेस” या “ईश्वरीय राजकुमारी”।

कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का नाम बेहद सोच-समझकर चुना है, जो बॉलीवुड स्टार किड्स की लिस्ट में अब तक का सबसे रॉयल और अनोखा नाम माना जा रहा है।

फैंस ने बरसाया प्यार

जैसे ही कपल ने यह पोस्ट की, इंस्टाग्राम पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए लिखा “What a beautiful name!”, “Lots of blessings to baby Saraiyah.” वहीं फैंस लगातार यह पूछते नजर आए कि नन्ही राजकुमारी का चेहरा कब दिखाया जाएगा।

कब हुआ था बेटी का जन्म?

कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का स्वागत इसी साल 15 जुलाई को किया था। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर पैरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर स्थित भव्य सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई थी। रॉयल वेडिंग की तस्वीरें तब भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *