मां बनने के बाद कियारा आडवाणी का पहला जन्मदिन रहा बेहद खास, शेयर किया स्पेशल केक और इमोशनल नोट

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। ये साल उनके लिए सिर्फ एक नए साल की शुरुआत नहीं थी, बल्कि मां बनने के बाद उनका पहला जन्मदिन भी था। यही वजह है कि इस बार का बर्थडे उनके लिए पहले से कहीं ज्यादा इमोशनल और यादगार बन गया।

‘वॉर 2’ का गाना बना सेलिब्रेशन का हिस्सा

इस खास दिन पर कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवां जावां’ भी रिलीज किया गया, जिससे उनके फैंस के लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका बन गया। सोशल मीडिया पर दिनभर कियारा ट्रेंड में रहीं, हालांकि उन्होंने खुद बर्थडे पर ज्यादा एक्टिव रहना पसंद नहीं किया। लेकिन अब, एक दिन बाद उन्होंने अपने इस खास दिन की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है।

केक से छलका मां बनने का एहसास

कियारा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके स्पेशल बर्थडे केक की झलक दिखाई दे रही है। यह कोई साधारण केक नहीं था, बल्कि एक थीम बेस्ड डिजाइन वाला बेहद इमोशनल केक था। सफेद रंग के इस केक पर एक मां और उसकी नवजात बेटी की खूबसूरत आकृति बनी हुई है। मां अपनी बच्ची को गोद में लेकर प्यार से निहार रही है और उसके पीछे खुले हुए पंख हैं — जैसे वो किसी ‘एंजल मदर’ का प्रतीक हों। यह डिजाइन कियारा की नई भूमिका को खूबसूरती से दर्शा रहा था।https://www.instagram.com/kiaraaliaadvani/

कियारा ने लिखा दिल छू लेने वाला थैंक्यू नोट

इस इमोशनल मोमेंट को शेयर करते हुए कियारा ने एक दिल से निकला हुआ थैंक्यू नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “मेरा सबसे स्पेशल बर्थडे। अपनी जिंदगी के सबसे प्यारे लोगों के साथ मनाया — मेरी बेबी, मेरे हस्बैंड और मेरे पेरेंट्स के साथ। जैसे ही हम इस खूबसूरत साल में कदम रख रहे हैं, हमारे दोनों गाने रिपीट पर बज रहे हैं। बेहद ग्रेटफुल और ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं। आप सभी की बधाइयों के लिए धन्यवाद।”

कियारा के इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स से भरपूर प्यार मिल रहा है। लोग उन्हें लगातार बर्थडे विश कर रहे हैं और उनके बर्थडे केक को लेकर खासा उत्साहित हैं। कई लोगों ने कमेंट किया कि ये केक उनके जीवन के नए अध्याय का सुंदर प्रतीक है।