कियारा आडवाणी बनीं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए मिली तगड़ी फीस!

KNEWS DESK – बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिंदी और तेलुगु सिनेमा में अपनी दमदार पहचान बना चुकीं कियारा अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में वो साउथ के सुपरस्टार यश के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। लेकिन इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा उनकी फीस की हो रही है।

15 करोड़ में साइन हुई कियारा आडवाणी?

रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी को ‘टॉक्सिक’ के लिए 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी गई है। अगर यह खबर सही साबित होती है, तो वो भारत की टॉप पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हो जाएंगी। इससे पहले, दीपिका पादुकोण को ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ के लिए 20 करोड़ रुपये, जबकि प्रियंका चोपड़ा को एसएस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस मिलने की खबरें आई थीं।

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक छा गईं कियारा

कियारा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘फगली’ (2014) से की थी। इसके बाद ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘कबीर सिंह’, ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। हिंदी के अलावा, उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री में भी ‘भारत अने नेनु’ और ‘विनय विद्या राम’ जैसी फिल्मों से अपनी खास जगह बनाई। अब कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू कर वो पैन-इंडिया स्टार बनने की राह पर हैं।

फिल्म ‘टॉक्सिक’ को गीथू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं। यह एक मल्टी-लैंग्वेज फिल्म होगी, जिसे कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा। इसे केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कियारा की अपकमिंग फिल्में

कियारा के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, ‘वॉर 2’: इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। इसे 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। ‘डॉन 3’: इसमें पहले कियारा का नाम फाइनल बताया जा रहा था, लेकिन अब खबरें हैं कि वो यह फिल्म छोड़ सकती हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.