केजीएफ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ विवादों में, दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

KNEWS DESK – सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म की शूटिंग के दौरान सैकड़ों पेड़ों की कटाई के चलते कर्नाटक वन विभाग ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने बेंगलुरु में एचएमटी की जमीन पर इस अवैध कटाई को लेकर चिंता व्यक्त की है। एफआईआर में केवीएन प्रोडक्शंस, केनरा बैंक के महाप्रबंधक और एचएमटी के महाप्रबंधक को आरोपी बनाया गया है।

एक नहीं दो भागों में रिलीज़ होगी KGF स्टार Yash की अपकमिंग फिल्म Toxic ? जाने  फिल्म की रिलीज़ को लेकर क्यों लगाईं जा रही अटकलें

सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा

मंत्री खांडरे ने बताया कि सैटेलाइट इमेज और हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से इस अवैध कटाई का खुलासा हुआ है। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मौके का निरीक्षण किया और पाया कि शूटिंग की वजह से एचएमटी परिसर की पूरी तस्वीर बदल गई है। खांडरे ने निर्देश दिए हैं कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

कुमारस्वामी का बयान

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक के वन मंत्री ने एचएमटी की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। कुमारस्वामी ने कहा, “हम कानूनी तौर पर इस मामले को सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं और कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।”

करीना कपूर का जुड़ा नाम, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं

‘टॉक्सिक’ फिल्म का ऐलान दिसंबर 2023 में हुआ था, और शुरुआत में अफवाहें थीं कि करीना कपूर इस फिल्म का हिस्सा होंगी। हालांकि, अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में यश की मुख्य भूमिका के कारण फैंस में इसको लेकर खासा उत्साह है, लेकिन शूटिंग को लेकर विवादों ने फिल्म की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

About Post Author