करवा चौथ 2025: गोविंदा ने सुनीता आहूजा को दिया स्पेशल गिफ्ट, सोशल मीडिया पर मची धूम

KNEWS DESK – करवा चौथ 2025 के मौके पर शादीशुदा महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की। बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री में इसे धूमधाम से मनाया गया। इसी खास मौके पर सुनीता आहूजा को उनके पति गोविंदा की तरफ से एक बेहद खास करवा चौथ का तोहफा मिला, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

सुनीता ने किया तोहफे का खुलासा

सुनीता ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी कि उन्हें उनका करवा चौथ का गिफ्ट पहले ही मिल गया है। पोस्ट में उन्होंने गोविंदा को टैग करते हुए लिखा, “सोना कितना सोना है…गोविंदा मेरा करवा चौथ का गिफ्ट आ गया।”

https://www.instagram.com/p/DPnyszok6ur/

फोटोज में सुनीता गले में सोने का बड़ा हार फ्लॉन्ट करती नजर आईं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। फैंस भी इस पोस्ट पर उत्साहित नजर आए और हार की तस्वीर पर शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं।

तलाक और रिश्ते की अफवाहों पर लगाई विराम

पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे। मीडिया में उनके तलाक और अलगाव की खबरें खूब छाई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है और गोविंदा के लिंकअप की भी खबरें आई थीं। हालांकि, सुनीता ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ये सिर्फ अफवाहें हैं और उनका रिश्ता मजबूत है।

गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं – टीना और यशवर्धन। सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका रिश्ता स्ट्रॉन्ग है और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता।