KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के परिवार में खुशियों का माहौल है। इस बार जश्न की वजह खुद कार्तिक नहीं, बल्कि उनकी बहन कृतिका तिवारी हैं, जो जल्द ही सगाई करने जा रही हैं। कृतिका आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन इस बड़े मौके ने उन्हें चर्चा में ला दिया है।
दिसंबर में होगी सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृतिका तिवारी की सगाई दिसंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। हालांकि आधिकारिक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह जरूर तय है कि रस्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होगी। कार्तिक आर्यन का पैतृक घर भी यहीं है, और परिवार के इसी घर में सगाई का पूरा कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके बाद जल्द ही कृतिका की शादी भी हो सकती है।
https://www.instagram.com/p/DNIrvqWPfv4/?
कार्तिक की बहन क्या करती हैं?
कार्तिक आर्यन के माता-पिता माला तिवारी और मनीष तिवारी दोनों डॉक्टर हैं, और उनकी बहन कृतिका ने भी यही पेशा चुना है। हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कृतिका एक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन के रूप में प्रैक्टिस कर रही हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर वे गंभीर हैं और सोशल मीडिया की हलचल से दूर शांत जीवन जीना पसंद करती हैं।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
34 वर्षीय कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने करियर के सबसे व्यस्त दौर में हैं। साल 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कार्तिक के पास इस वक्त दो बड़ी फिल्में हैं। उनकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। वहीं दूसरी फिल्म ‘नागजिला’ पर काम जारी है, जिसे 2026 में बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।