KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने गोवा वेकेशन के चलते चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि डेटिंग अफवाह बन गई है। सोशल मीडिया पर कार्तिक का नाम करीना कुबिलियूट नाम की लड़की के साथ जोड़ दिया गया, जिससे इंटरनेट पर तहलका मच गया।
क्या हुआ विवाद?
विवाद तब शुरू हुआ जब कार्तिक ने अपने गोवा वेकेशन का एक फोटो पोस्ट किया। पोस्ट को देखने वाले लोगों ने इसे करीना कुबिलियूट की तस्वीर के साथ काफी हद तक मिलते-जुलते पाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं कि कार्तिक इस लड़की को डेट कर रहे हैं। इस विवाद के चलते कार्तिक ने करीना का अकाउंट अनफॉलो कर दिया।
करीना कुबिलियूट का रिएक्शन
अफवाहें फैलने के बाद करीना कुबिलियूट ने अपनी चुप्पी तोड़ी और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “I’m not his gffff!!!”
इससे साफ हो गया कि वे कार्तिक की गर्लफ्रेंड नहीं हैं। हालांकि इंटरनेट पर फैली अफवाहें अभी भी चर्चा में हैं और लोग इस मामले को लेकर मीम्स और पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
करीना कुबिलियूट कौन हैं?
करीना वर्तमान में यूके की स्टूडेंट हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रोफाइल की जानकारी के आधार पर अंदाजा लगाया गया है कि वे काफी युवा हैं। अफवाहों के चलते लोग कार्तिक पर “छोटी लड़की को डेट करने” के आरोप लगाने लगे थे।
वहीं, हाल ही में कार्तिक आर्यन की अनन्या पांडे के साथ फिल्म “तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, तू मेरी” रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म के बाद कार्तिक अपने वेकेशन पर गए और उसी दौरान यह विवाद खड़ा हो गया।