KNEWS DESK – कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है। दोनों स्टार्स की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर फैंस में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई थी, और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म में प्यार, नोकझोंक, इमोशन और म्यूजिक का पूरा पैकेज देखने को मिल रहा है।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। ट्रेलर में हल्की-फुल्की कॉमेडी, रोमांटिक सीन्स और कार्तिक-अनन्या की फ्रेश केमिस्ट्री साफ नजर आती है। हालांकि कहानी की झलक देखकर यह एक पारंपरिक रोम-कॉम जैसी लगती है, जिसे दर्शक पहले भी कई बार देख चुके हैं, लेकिन म्यूजिक और स्टार्स की केमिस्ट्री इसमें नई जान डालती नजर आ रही है।
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक बार फिर चॉकलेटी बॉय और दिलफेंक आशिक के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उनका किरदार रेहान का है, जो प्यार के मामले में झूठ और चालाकी का सहारा लेता नजर आता है। अनन्या पांडे फिल्म में भूमि वर्धन के रोल में हैं। कहानी के मुताबिक दोनों की मुलाकात एक ट्रिप के दौरान होती है, जहां पहले नोकझोंक होती है और फिर वही तकरार धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है।
कुछ सीन्स में ट्रेलर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसा वाइब देता है, तो वहीं कार्तिक का किरदार कई जगह ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की याद दिलाता है। हालांकि ट्रेलर के आखिरी हिस्से में कहानी इमोशनल मोड़ लेती दिखती है, जहां कॉमेडी के बाद गंभीर रिश्तों और अधूरे इश्क की झलक मिलती है। इस पूरे सफर में फिल्म का म्यूजिक खास असर छोड़ता है, जो इमोशंस को और गहराई देता है।
गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी पर्दे पर साथ नजर आएगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ दिखाई दिए थे, जहां उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया था।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग पहचान बना पाएगी। खासकर तब, जब उसी समय फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक और अनन्या की जोड़ी दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी जगह बना पाती है।