कार्तिक आर्यन ने जॉनी डेप से की मुलाकात, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में छाया ‘रूह बाबा’ का जलवा

KNEWS DESK – कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी बहन की शादी से लेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ तक लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच वह दुनिया के प्रतिष्ठित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बने, जो जेद्दाह, सऊदी अरब में आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के दिग्गज कलाकार शामिल हुए, और इस बार बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन, ऐश्वर्या राय और कृति सैनन ने इसकी शान बढ़ाई।

जॉनी डेप और कार्तिक आर्यन

फेस्टिवल की सबसे चर्चित तस्वीर बन गई कार्तिक आर्यन और हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप की मुलाकात। जॉनी डेप, जो ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में कैप्टन जैक स्पैरो बनकर दुनिया भर के दिलों पर राज करते हैं, कार्तिक के साथ बड़ी गर्मजोशी से मिले।

https://www.instagram.com/p/DSB-noxD6kb/

कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “Pirates of the Red Sea – Jack Sparrow x Rooh Baba” जॉनी का हाथ कार्तिक के कंधे पर और दोनों की मुस्कुराती तस्वीर ने इंटरनेट पर आग लगा दी। फैंस इन दोनों को एक साथ देखकर बेहद एक्साइटेड नजर आए और सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो गई।

कार्तिक का स्टाइल और ग्लैमर

फेस्टिवल की अन्य तस्वीरों में कार्तिक बेहद हैंडसम दिखे। उन्होंने डार्क ब्लू पैंट, लाइनिंग प्रिंट वाली हल्की शर्ट और बेज कलर का स्टाइलिश कोट पहना हुआ था। उनकी यह लुक फैंस के बीच खूब पसंद किया गया।

वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन का करियर इस समय पीक पर है। इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘नागजिला’ में भी नजर आएंगे। दिसंबर 2025 में उनकी रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज होगी, जिसमें वो अनन्या पांडे के साथ दिखाई देंगे। वह अनुराग बसु की म्यूजिकल फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसका पहला लुक इसी साल फरवरी में आया था। उनकी ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *